Skip to main content

Dogs are natural and original .

Dear Yuddhu,
Dogs are coincidently loved and cared by Maneka Gandhi too. ‘Too’ is indicating what you better know.Yes,you and so many others the international human being love , keep dogs and care for dogs.Beyond the gender the worldwide dogs species are being loved by both men and women. Why ? The answer is easy.
There are some reasons why dogs are loved so universally :
1. Dog please to see a friend dog . Not a single instance noticed so far that a dog stabbed a friend dog to get his property, position, girl- friend, spouce, land etc.A dog never decieve a friend or believer or followers.
2. Dogs love the old-ones as well as the youngers.They never bark ,bite or leave abondoned a man who got old , weak, of no-use.
3. Dogs don’t make an issue of the name.They never fight to get name and fame. They don’t mind surnames, caste and creed. They never combate about province, language and veg-non-veg.
4. Dogs love the place they live.They never migrate to get better future, money and position.They never change their party and policies.
5. Dogs don’t ever attack over other dogs to show political power and to obtain political existance.Dogs are free from nationalities and they believe in true universality.
6. Dogs don’t sing, act, write, recite, decorate themselves with clothes, colours, caps, threades, other community marks or else for breads and butter.
7. Dogs never molest oppsite sex . The believe in making love first and make affactionate efforts accordingly.They never involve in group rape for caste , community , country sake.
But some attitutes they have earned as they are living in civilian areas among men :
1. Dogs bark when they are afraid of position ,whenever they see a better dog in their jurisdiction.
2. Dogs are fond of getting breads free and they like to lick the leggs of donars.
3. They bark for owner, attack for owner, they do whatever asked to do by owners. They are devoted slaves to the owner.
4. Dogs are vegeterian if an owner is vegetarian. They follow only that language which is delivered or commanded by owner.
5. They can be punished ,tamed and can be kept for intertainment and safety. They can be sold and purchased when they are babies.
6. A owner is god-father to Dogs. Pet dogs never revolt agaist an owner. Owner can bitterly beat them, bark over them, they never rply or argue.
7. Dogs love the band and the name given by owner. They don’t analyse the meaning of the name . They never criticise ever if the name is misfit or uncommon. they think not about the pattern old or new. They don’t believe in fashon.
Dear son Yudhisthir !
let me know whether I am right or wrong. Please reply soon that what you think about a dog.

Yours . mutiya.
The Dog -Your father -Dharma.

Comments

Anonymous said…
अब गंड़क-पुराण..भई खूब भाईसा..
एक खूबसूरत व्यंग्य....

पढ़वा में दिक्कत आ री छे भाईसा...
Dr.R.Ramkumar said…
I tried my best to change the background,but---please adjst till I come to the conclusion..

Thanx alot you are goinh through my posting and giving me the the best and prosperouse comments.
Dr. R. Ramkumar
Dr.R.Ramkumar said…
अब नयी पृष्ठभूमि पर पढ़ें शिकायत नहीं रहेगी.

Popular posts from this blog

तोता उड़ गया

और आखिर अपनी आदत के मुताबिक मेरे पड़ौसी का तोता उड़ गया। उसके उड़ जाने की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी। वह दिन भर खुले हुए दरवाजों के भीतर एक चाौखट पर बैठा रहता था। दोनों तरफ खुले हुए दरवाजे के बाहर जाने की उसने कभी कोशिश नहीं की। एक बार हाथों से जरूर उड़ा था। पड़ौसी की लड़की के हाथों में उसके नाखून गड़ गए थे। वह घबराई तो घबराहट में तोते ने उड़ान भर ली। वह उड़ान अनभ्यस्त थी। थोडी दूर पर ही खत्म हो गई। तोता स्वेच्छा से पकड़ में आ गया। तोते या पक्षी की उड़ान या तो घबराने पर होती है या बहुत खुश होने पर। जानवरों के पास दौड़ पड़ने का हुनर होता है , पक्षियों के पास उड़ने का। पशुओं के पिल्ले या शावक खुशियों में कुलांचे भरते हैं। आनंद में जोर से चीखते हैं और भारी दुख पड़ने पर भी चीखते हैं। पक्षी भी कूकते हैं या उड़ते हैं। इस बार भी तोता किसी बात से घबराया होगा। पड़ौसी की पत्नी शासकीय प्रवास पर है। एक कारण यह भी हो सकता है। हो सकता है घर में सबसे ज्यादा वह उन्हें ही चाहता रहा हो। जैसा कि प्रायः होता है कि स्त्री ही घरेलू मामलों में चाहत और लगाव का प्रतीक होती है। दूसरा बड़ा जगजाहिर कारण यह है कि लाख पिजरों के सुख के ब

काग के भाग बड़े सजनी

पितृपक्ष में रसखान रोते हुए मिले। सजनी ने पूछा -‘क्यों रोते हो हे कवि!’ कवि ने कहा:‘ सजनी पितृ पक्ष लग गया है। एक बेसहारा चैनल ने पितृ पक्ष में कौवे की सराहना करते हुए एक पद की पंक्ति गलत सलत उठायी है कि कागा के भाग बड़े, कृश्न के हाथ से रोटी ले गया।’ सजनी ने हंसकर कहा-‘ यह तो तुम्हारी ही कविता का अंश है। जरा तोड़मरोड़कर प्रस्तुत किया है बस। तुम्हें खुश होना चाहिए । तुम तो रो रहे हो।’ कवि ने एक हिचकी लेकर कहा-‘ रोने की ही बात है ,हे सजनी! तोड़मोड़कर पेश करते तो उतनी बुरी बात नहीं है। कहते हैं यह कविता सूरदास ने लिखी है। एक कवि को अपनी कविता दूसरे के नाम से लगी देखकर रोना नहीं आएगा ? इन दिनों बाबरी-रामभूमि की संवेदनशीलता चल रही है। तो क्या जानबूझकर रसखान को खान मानकर वल्लभी सूरदास का नाम लगा दिया है। मनसे की तर्ज पर..?’ खिलखिलाकर हंस पड़ी सजनी-‘ भारतीय राजनीति की मार मध्यकाल तक चली गई कविराज ?’ फिर उसने अपने आंचल से कवि रसखान की आंखों से आंसू पोंछे और ढांढस बंधाने लगी। दृष्य में अंतरंगता को बढ़ते देख मैं एक शरीफ आदमी की तरह आगे बढ़ गया। मेरे साथ रसखान का कौवा भी कांव कांव करता चला आया।

सूप बोले तो बोले छलनी भी..

सूप बुहारे, तौले, झाड़े चलनी झर-झर बोले। साहूकारों में आये तो चोर बहुत मुंह खोले। एक कहावत है, 'लोक-उक्ति' है (लोकोक्ति) - 'सूप बोले तो बोले, चलनी बोले जिसमें सौ छेद।' ऊपर की पंक्तियां इसी लोकोक्ति का भावानुवाद है। ऊपर की कविता बहुत साफ है और चोर के दृष्टांत से उसे और स्पष्ट कर दिया गया है। कविता कहती है कि सूप बोलता है क्योंकि वह झाड़-बुहार करता है। करता है तो बोलता है। चलनी तो जबरदस्ती मुंह खोलती है। कुछ ग्रहण करती तो नहीं जो भी सुना-समझा उसे झर-झर झार दिया ... खाली मुंह चल रहा है..झर-झर, झरर-झरर. बेमतलब मुंह चलाने के कारण ही उसका नाम चलनी पड़ा होगा। कुछ उसे छलनी कहते है.. शायद उसके इस व्यर्थ पाखंड के कारण, छल के कारण। काम में ऊपरी तौर पर दोनों में समानता है। सूप (सं - शूर्प) का काम है अनाज रहने देना और कचरा बाहर निकाल फेंकना। कुछ भारी कंकड़ पत्थर हों तो निकास की तरफ उन्हें खिसका देना ताकि कुशल-ग्रहणी उसे अपनी अनुभवी हथेलियों से सकेलकर साफ़ कर दे। चलनी उर्फ छलनी का पाखंड यह है कि वह अपने छेद के आकारानुसार कंकड़ भी निकाल दे और अगर उस आकार का अनाज हो तो उसे भी नि