Skip to main content

राष्ट्रीय वन्य प्राणी दिवस

राष्ट्रीय वन्य-प्राणी दिवस।   

बाघनगर बालाघाट, 4 सितंबर 2024
 
आज 'राष्ट्रीय वन्य-प्राणी दिवस' है - 'National wildlife day'.

             प्रतिवर्ष 22 फरवरी और 4 सितंबर को राष्ट्रीय वन्य प्राणी दिवस मनाया जाता है। यह दिन जंगल और उनके मुहाने और पहाड़ों की तराइयों में बसे गांव की यात्राओं, वहां के जन जीवन को समझने, उनके साहस और उनकी जीवटता को समझने, उसकी 'अनुभूति' करने के लिए निर्धारित किये गए हैं। वन्यजीवों के प्रति करुणा और सहानुभूति विकसित करने के लिए प्रतिवर्ष, अक्टूबर के बाद से 'वन विभाग' 'अनुभूति' कार्यक्रम संचालित करता है। 'अनुभूति' कार्यक्रमों में विद्यालयों के छात्र छत्राओं के शिविर जंगलों में लगाए जाते हैं। वन अधिकारियों और प्रशिक्षित वन-मित्रों के माध्यम से जंगल के अंदर शिविर लगाकर वन्यप्राणियों के प्रति जानकारी भी दी जाती है और उनके स्वभाव की विस्तृत पड़ताल कराई जाती है। सुरेंद्र बडीचार्य प्रशिक्षित वन-मित्र के रूप में बालाघाट के जंगलों में इन शिविरों का संचालन करते हैं और नुक्कड़ नाटकों तथा गीतों के माध्यम से बच्चों को वन-प्राणियों के प्रति सहानुभूति का भाव जगाने का काम करते हैं। 
           'राष्ट्रीय वन्यप्राणी दिवस' का उद्देश्य भी यही है कि सप्ताहांत में ख़ाली में आप अपना समय जंगल में बिताएं, वन्यप्राणियों को देखें और अपना आर्थिक सहयोग, वन-पर्यटन विभाग के माध्यम से करें जिससे वन्य प्राणियों के संरक्षण में सहायता मिले। अभयारण्यों और वन्य-प्राणी सरंक्षण परियोजनाओं का लक्ष्य जनता को जंगल से जोड़ना है।                                                                             
                बालाघाट 'कान्हा बाघ अभ्यारण्य' और 'पेंच बाघ अभ्यारण्य' के बीच स्थित है। पेंच अभ्यारण्य सिवनी और छिन्दवाड़ा का साझा हिस्सा है। खवासा गेट से ही अंदर जाएं तो नीलगायों के झुंड सांभरों के साथ या अलग भी मिल सकते हैं। 
       गोंदिया के समतली स्थलों को छोड़ दिया जाए तो बाघनगर बालाघाट तीन तरफ़ घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ों से घिरा हुआ है। मुक्की कान्हा अभ्यारण्य और खवासा अभ्यारण्य के अलावे दक्षिण में भंडारा के चोर-खमारा स्थित नयागांव-नगझिरा अभ्यारण्य वन्य प्राणियों की बहुलता के केंद्र हैं। वन-भैंसे (गौर) तो आपको वन-नाकों पर चरते हुए मिल जाएंगे। जंगली सुअरों के अर्धशतक झुंड आपका रास्ता काटेंगे और उनका पीछा करती शर्मीली जंगली बिल्ली यानी तेंदुए की आहट आप बंदरों और कोटरी के मुंह से सुन सकते हैं। चोर खमारा मार्ग में तो दुर्लभ भालू लगभग एक किलोमीटर हमारे बगल ही चला और फिर सड़क पार करके जंगल में अदृश्य हो गया। 
         लालबर्रा नयागांव और टेकाड़ी 'बाघ परिवार का साम्राज्य' है। बहादुर और निर्भीक पिता बब्बा, निडर निर्भया, उनके पुत्र दबंग बजरंगी, उसकी बहनें बिंदास 'मंदाकिनी और मोहिनी' ,---और अब उनकी सन्तति से सोनवानी के दुर्गम पर्वत की तराई में सर्राटी जलाशय का इलाक़ा आबाद किए हुए हैं। डोंगापानी का  पालना-घर* पार करने के बाद जब आप सर्राटी नदी के बहाव के बीचोंबीच समतल रेत पर दूर तक फैले गेंहुए ऊंचे ऊंचे पेड़ों का समूह आपका मन बांध लेते हैं। एक बार में क्रिया है कि सारे नियम तोड़कर उन पेड़ों के आसपास अपनों के साथ खो-खो खेल लें। नहीं उतर सकते न, जंगल का नियम है। (*निर्भया ने अपने तीनों बच्चे यहीं पाले और फिर मंदाकिनी ने भी इसे अपने बच्चों के लिए 'पालना घर' बनाया।)       
           ख़ैर ज़रा सा आगे बढ़कर जब आपकी सफारी सोनेवानी पहाड़ की तराई में उजाड़ और अनाथ पड़े गांव 'चिखला-बोड़ी' जानेवाली सड़क पर आएं तो सावधान, क्या पता कब 'एक्कड़ गौर' आपका रास्ता रोककर खड़ा हो जाये, कह नहीं सकते। ऐसे में शर्मीली कोटरी और चौकडी भरते चीतलों से प्यार न हो जाये तो बाघनगर का सौंदर्य ही क्या।
             रमरमा जलाशय चढ़ने के पहले से सिल्ले के पहाड़ पर चढ़कर भी वन्यप्राणियों से मिला जा सकता है। नवेगांव से सोनवानी का दुर्गम पहाड़ चढ़कर सिलेझरी तक पहुंचने पर पांच बाघों की पंचायत और  गौरों (bison) तथा चीतलों-सांभरों के समूह आपका स्वागत कर सकते हैं। 
              इधर सिवनी जाते समय बंजारी घाटी से भी सोनवानी पहाड़ पर चढ़ना ही पड़ता है। लामता होते हुए परसवाड़ा और बैहर जाएं तो दुर्गम पहाड़ आपकी परीक्षा लेते दिखाई देंगे। चिंता न करें, सैलानी राजमार्ग आपके साथ चलेगा। इसी तरह गांगुलपारा के 52 मोड़ोंवाला राजमार्ग आपको बैहर और मुक्की और मलाजखंड की ताम्र-खानों तक पहुंचाएगा। 
       अगर आपका मन करे और तन्नोर पार करते हुए बंजर-तट के मुक्की-गेट के अंदर घुस  जाएं, (अभी नहीं, अक्टूबर आने दीजिये) तो आप बारह-सिंघों के एकमात्र अभ्यारण्य में आने का सुनहरा अवसर पाएंगे। बारहसिंघे (दलदलजीवी)  सांभरों और चीतलों के झुंड में आपके न चाहने पर भी दिख जाएंगे। बाघ तो राजा है, मिला तो मिला, नहीं तो नहीं मिला। नीलिमा की बेटी नीलम अपने बच्चों के साथ अपने निर्धारित जलाशय के पास प्रायः दिख जाती है। 

आपको वन्यप्राणी दिवस की बधाई!

                        @डॉ.रा.रामकुमार,


Comments

Popular posts from this blog

काग के भाग बड़े सजनी

पितृपक्ष में रसखान रोते हुए मिले। सजनी ने पूछा -‘क्यों रोते हो हे कवि!’ कवि ने कहा:‘ सजनी पितृ पक्ष लग गया है। एक बेसहारा चैनल ने पितृ पक्ष में कौवे की सराहना करते हुए एक पद की पंक्ति गलत सलत उठायी है कि कागा के भाग बड़े, कृश्न के हाथ से रोटी ले गया।’ सजनी ने हंसकर कहा-‘ यह तो तुम्हारी ही कविता का अंश है। जरा तोड़मरोड़कर प्रस्तुत किया है बस। तुम्हें खुश होना चाहिए । तुम तो रो रहे हो।’ कवि ने एक हिचकी लेकर कहा-‘ रोने की ही बात है ,हे सजनी! तोड़मोड़कर पेश करते तो उतनी बुरी बात नहीं है। कहते हैं यह कविता सूरदास ने लिखी है। एक कवि को अपनी कविता दूसरे के नाम से लगी देखकर रोना नहीं आएगा ? इन दिनों बाबरी-रामभूमि की संवेदनशीलता चल रही है। तो क्या जानबूझकर रसखान को खान मानकर वल्लभी सूरदास का नाम लगा दिया है। मनसे की तर्ज पर..?’ खिलखिलाकर हंस पड़ी सजनी-‘ भारतीय राजनीति की मार मध्यकाल तक चली गई कविराज ?’ फिर उसने अपने आंचल से कवि रसखान की आंखों से आंसू पोंछे और ढांढस बंधाने लगी। दृष्य में अंतरंगता को बढ़ते देख मैं एक शरीफ आदमी की तरह आगे बढ़ गया। मेरे साथ रसखान का कौवा भी कांव कांव करता चला आया।...

तोता उड़ गया

और आखिर अपनी आदत के मुताबिक मेरे पड़ौसी का तोता उड़ गया। उसके उड़ जाने की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी। वह दिन भर खुले हुए दरवाजों के भीतर एक चाौखट पर बैठा रहता था। दोनों तरफ खुले हुए दरवाजे के बाहर जाने की उसने कभी कोशिश नहीं की। एक बार हाथों से जरूर उड़ा था। पड़ौसी की लड़की के हाथों में उसके नाखून गड़ गए थे। वह घबराई तो घबराहट में तोते ने उड़ान भर ली। वह उड़ान अनभ्यस्त थी। थोडी दूर पर ही खत्म हो गई। तोता स्वेच्छा से पकड़ में आ गया। तोते या पक्षी की उड़ान या तो घबराने पर होती है या बहुत खुश होने पर। जानवरों के पास दौड़ पड़ने का हुनर होता है , पक्षियों के पास उड़ने का। पशुओं के पिल्ले या शावक खुशियों में कुलांचे भरते हैं। आनंद में जोर से चीखते हैं और भारी दुख पड़ने पर भी चीखते हैं। पक्षी भी कूकते हैं या उड़ते हैं। इस बार भी तोता किसी बात से घबराया होगा। पड़ौसी की पत्नी शासकीय प्रवास पर है। एक कारण यह भी हो सकता है। हो सकता है घर में सबसे ज्यादा वह उन्हें ही चाहता रहा हो। जैसा कि प्रायः होता है कि स्त्री ही घरेलू मामलों में चाहत और लगाव का प्रतीक होती है। दूसरा बड़ा जगजाहिर कारण यह है कि लाख पिजरों के सुख के ब...

सूप बोले तो बोले छलनी भी..

सूप बुहारे, तौले, झाड़े चलनी झर-झर बोले। साहूकारों में आये तो चोर बहुत मुंह खोले। एक कहावत है, 'लोक-उक्ति' है (लोकोक्ति) - 'सूप बोले तो बोले, चलनी बोले जिसमें सौ छेद।' ऊपर की पंक्तियां इसी लोकोक्ति का भावानुवाद है। ऊपर की कविता बहुत साफ है और चोर के दृष्टांत से उसे और स्पष्ट कर दिया गया है। कविता कहती है कि सूप बोलता है क्योंकि वह झाड़-बुहार करता है। करता है तो बोलता है। चलनी तो जबरदस्ती मुंह खोलती है। कुछ ग्रहण करती तो नहीं जो भी सुना-समझा उसे झर-झर झार दिया ... खाली मुंह चल रहा है..झर-झर, झरर-झरर. बेमतलब मुंह चलाने के कारण ही उसका नाम चलनी पड़ा होगा। कुछ उसे छलनी कहते है.. शायद उसके इस व्यर्थ पाखंड के कारण, छल के कारण। काम में ऊपरी तौर पर दोनों में समानता है। सूप (सं - शूर्प) का काम है अनाज रहने देना और कचरा बाहर निकाल फेंकना। कुछ भारी कंकड़ पत्थर हों तो निकास की तरफ उन्हें खिसका देना ताकि कुशल-ग्रहणी उसे अपनी अनुभवी हथेलियों से सकेलकर साफ़ कर दे। चलनी उर्फ छलनी का पाखंड यह है कि वह अपने छेद के आकारानुसार कंकड़ भी निकाल दे और अगर उस आकार का अनाज हो तो उसे भी नि...