वैलेंटाइन डे और गन्ना के पारिवारिक लोग
बायकॉट, ईडी, आईटी, जेल, बैन, प्रतिरोध, दंगा, दबंगई, हुड़दंग, आदि के आतंकी तरीक़ों के बावजूद जनता जो चाहती है उसे कौन रोक सकता है।
हमें क्या हक़ है कि हम न कहें Happy valentine day. 👍💐
'गन्ना' व 'बराही' दोनोंलोग व लुगाई हुए,'ईख, 'ऊख, 'सांठे' को येबात नहीं भाई है।सभा शीघ्र 'शालि,'इक्षु,'गेंड़े','सोंटे' की बुलाई,कैसे काटा जाए गन्ना,जुगत भिड़ाई है।हँसिया 'रसिक' को,'रसाली' को दराती थमा,कहा :-"काटो 'सरकंडे,करना सफ़ाई है।"आग फूंकने का काम,भट्टा खोद, ख़ुद लिया,पेरने की जिम्मेदारी,'पौढ़े' को थमाई है।
@रा. रामकुमार, 14.02.23, मंगल, वैलेंटाइन डे,
0
गन्ना के पारिवारिक-कुटुम्बी (पर्यायवाची) शब्द : ईख, ऊख, शालि, इक्षु, रसाली, पौंढ़ा, रसिक, सांठा, गेंड़ा, सरकंडा, सोंटा, बराही, (जो इस घनाक्षरी में लिए गए।)
Comments