'मुग़ल गार्डन' बनाम 'अमृत उद्यान
अंतरण ही विकास है ।
राष्ट्रपति भवन का 'मुग़ल गार्डन' हुआ 'अमृत उद्यान'.
*अंतरण = परिवर्तन > नामांतरण, स्थानांतरण, धर्मान्तरण, रूपान्तरण, हस्तांतरण, सत्तान्तरण, ...
सभी प्रकार के अंतरण मुबारक!
0
'अमृत-काल' की 'गणतंत्रीय सूचना' :
प्रतिवर्ष भ्रमणार्थियो के लिए खुलनेवाला 'मुग़ल गार्डन' इस वर्ष 'अमृत उद्यान' (नामांतरण) होने के बाद ही 31 जनवरी 2023 से खुलेगा।
सामान्य जानकारियां शेष नागरिकों के लिए :
1. 'भारतीय राष्ट्रपति भवन' के अंदर, रायसीना हिल्स पर 15 एकड़ में स्थित है मुग़ल गार्डन।
2. 26 जनवरी 2023 से 'मुग़ल गार्डन' का नाम 'अमृत उद्यान' कर दिया गया है।
3. 'मुग़ल गार्डन' का निर्माण ब्रिटिश शासन के दौरान किया गया था.
4. वास्तुकार सर एडवर्ड लुटियन्स ने 'राष्ट्रपति भवन' और 'मुग़ल गार्डन' को डिजाइन किया था।
5. 'राष्ट्रपति भवन' का 'मुग़ल गार्डन' 2023 के तक अपनी सुंदरता के लिए काफ़ी चर्चित रहा है। कहा जाता है कि इसमें "राष्ट्रपति भवन की आत्मा निवास करती है।" (साहित्यिक अभिव्यंजनात्मक कथन)
6. इसे देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते रहे हैं। सूत्रों के अनुसार यहां 138 तरह के गुलाब, 10 हजार से ज्यादा ट्यूलिप बल्ब और 70 अलग-अलग प्रजातियों के लगभग 5 हजार मौसमी फूलों की प्रजातियां हैं।
7. स्वतंत्र होने के बाद भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने आम लोगों के लिए इसे खुलवाया था।
8. अब 'अमृत उद्यान' 'अमृत काल' की उपलब्धि के रूप में खुलेगा जिसमें जगह जगह Q R code लगाये जायेेंगे, जिसके आधार पर भ्रमणार्थी आवश्यक जानकारी ले पाएंगे। इस टेक्निकल सुविधा के साथ ही गाइड भी रहेंगे जो आवश्यक जानकारी देंगे।
31 जनवरी 2023 की प्रतीक्षा में आपका अपना 'अमृत उद्यान'।
०
नोट : इस जानकारी में बार बार 'मुग़ल गार्डन' दोहराने के लिये क्षमा करें। दरअसल अब कभी अंग्रेजों द्वारा बनाये गये 'मुग़ल गार्डन' को हम आगे से 'मुग़ल गार्डन' नहीं कह पाएंगे न, इसलिये।
Comments
सार्थक सृजन के लिए
अभिनन्दन !
तु