Skip to main content

साहित्य समीक्षा :३६ गढ़ी

 क्षेत्रीय-साहित्य/समीक्षा :



सुराजी गांव : छत्तीसगढ़िया विकास की अलख
– डॉ.मृदुला सिंह
( नाटक लेखक – दुर्गा प्रसाद पारकर )

आधुनिक साहित्य के आरंभ में नाटक के उदय का विवेचन करते हुए आ.रामचंद्र शुक्ल ने अपने इतिहास में आधुनिक गद्य साहित्य परंपरा का प्रवर्तन शीर्षक परिच्छेद के अंतर्गत लिखते हैं कि,”विलक्षण बात यह है कि आधुनिक गद्य साहित्य की परंपरा का प्रवर्तन नाटकों से हुआ यह विलक्षण बात क्यों है? इसकी कोई व्याख्या आचार्य शुक्ल ने नहीं दी पर समझा जा सकता है कि इतिहासकार का विस्मय इसलिये था कि पिछले 500 वर्षों तक हिंदी क्षेत्र में नाटक और रंगमंच अनुपस्थित रहा और कहां 19वीं सदी के मध्य से आधुनिक गद्य परंपरा की शुरुआत फिर नाटक से होती है । भारतेंदु के पिता गिरधरदास का’ नहुष ‘ नाटक तो पद्य – बद्य ब्रजभाषा में है । खड़ी बोली में राजा लक्ष्मण सिंह द्वारा गद्य में अनूदित शकुंतला नाटक (1862 )पहले आता है फिर भारतेंदु ,प्रताप नारायण मिश्र ,बद्रीनारायण चौधरी के नाटक आते हैं ।नाटक के बारे में भरतमुनि ने कहा है कि ,”न ऐसा कोई ज्ञान है न कोई न कोई ऐसा शिल्प है, न विद्या है, न ऐसी कोई कला है न योग है और न कोई कार्य ही है जो नाटक में प्रदर्शित न किया जा सके।” नाटक का आस्वाद भी अपनी प्रकृति में सामूहिक है अनेक व्यक्ति एक साथ बैठकर उसे देखते हैं और इस एक साथ बैठने में नाटक का प्रभाव बढ़ता है क्योंकि मनोभाव अपनी प्रकृति से अनेक होते हैं। नाटक देखने वाले को इसीलिए हमारे यहां नाम दिया गया ‘ सामाजिक’ नाटक अपनी रचना और आस्वाद दोनों सिरों पर सामूहिक तथा सामाजिक है । (रामस्वरूप चतुर्वेदी ) ऐसी स्थिति में पुनर्जागरण की मूल सामाजिक चेतना को व्यक्त करने के लिए यदि भारतेन्दु और उनके सहयोगियों ने नाटक के माध्यम को चुना तो युगीन परिस्थितियां और काव्य रूप के संबंध की उनकी सही समझ की सराहना करनी होगी।
अब हम बात करेंगे दुर्गा प्रसाद पारकर जी के छत्तीसगढ़ी नाटक ‘ सुराजी गांव ‘ की । नाटक ‘ सुराजी गांव ‘ शीर्षक के ठीक नीचे छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा ,गरवा ,घुरवा ,बारी लिखा है जो शीर्षक को बखूबी स्पष्ट करने में सहायक है। छत्तीसगढ़ी नाटक की परंपरा का आरंभ काव्योपाध्याय के ग्रंथ में संकलित ग्रामीण वार्तालाप से माना जाता है। 1905 में प्रकाशित पंडित लोचन प्रसाद पांडे कृत ‘ कलि काल ‘ को छत्तीसगढ़ी का प्रथम नाटक माना गया है। छत्तीसगढ़ी नाटक के विकास के विस्तार में न जाते हुए हम पारकर जी के नाटक कि यहां चर्चा करेंगे । सुराजी गांव नाटक कुल 5 अंकों में विभक्त है। नाटक का पहला अंक नरेंद्र देव वर्मा द्वारा लिखा राजकीय गीत अरपा पैरी के धार ,महानदी हे अपार से शुरू होता है । ऐसा महसूस होता है कि छत्तीसगढ़ी नदियों का प्रवाह पाठक के मन में उतर रहा हो। अच्छी शुरुआत कही जा सकती है।प्रथम भाग में छोटे से दृश्य को जिसमे राधा किसन का संवाद गांव के सरपंच से होता है जो नवा छत्तीसगढ़गढ़ कइसे गढ़ाही? के प्रश्न और जिज्ञासा से शुरू होता है और फिर नाटक का मूल उद्देश्य उसके कथ्य के साथ स्पष्ट होता है।
नरवा, गरवा घुरूवा और बारी ‘ केंद्रित योजना सफल करके छत्तीसगढ़ सुराजी गांव योजना को सफल बनाने की बात स्पष्ट हैं । यह सत्य भी है सरकारी योजनाएं फाइलों में दबकर रह जाती हैं सिस्टम में दोष है किंतु हम जागरूक होंगे तो योजनाएं भी सफल होंगी।
इस नाटक के माध्यम से लेखक ने किसानों की आत्महत्या की समस्या को भी उठाया है और साथ ही उसका समाधान भी प्रस्तुत किया है ।गरबा शीर्षक में लेखक पशुओं की समस्या और समाधान पर लिखते हैं । यह अभी भी ज्वलंत समस्या है हम रोज ही सड़कों पर आवारा पशुओं की दुर्दशा देखते हैं। साफ सफाई का अभाव बीमारी चिकित्सा के अभाव से समस्याओं को वे रेखांकित ही नहीं करते बल्कि समाधान भी बताते हैं। इस नाटक का यह उज्ज्वल पक्ष पक्ष कहा जा सकता है। और नाटक के उपसंहार में ‘ बारी ‘ शीर्षक से जैविक खेती को बढ़ावा और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने की बात को बहुत ही रोचक संवादों के माध्यम से रखा गया है। नाटक के हर अंक में गीत है ।हिंदी नाटकों में यह गीत – संगीत की परंपरा पुरानी रही है। हमारे छत्तीसगढ़ के लोक नाट्यों में भी गीत की परंपरा रही है ।हबीब तनवीर जी ने अपने नाटक में संगीत को केंद्रीय महत्व दिया था । हबीब जी ने रंगमंच को महाकाव्यत्मक कलेवर प्रदान करने में संगीत की अहम भूमिका थी उनके पात्र गीत गाते नाचते हैं ।
अंत में कहना चाहूंगी कि सुराजी गांव को रंगमंच मिले उसकी अंतर्वस्तु तक छत्तीसगढ़िया आमजन पहुंच सके। जैसा कि हर अंक के अंत में नाटक लेखक का उद्घोष है ‘ गढ़बोन नवा छत्तीसगढ़ राज ‘
मेरी भी यही शुभेच्छा है।
                               

– डॉ.मृदुला सिंह

0

Comments

Popular posts from this blog

काग के भाग बड़े सजनी

पितृपक्ष में रसखान रोते हुए मिले। सजनी ने पूछा -‘क्यों रोते हो हे कवि!’ कवि ने कहा:‘ सजनी पितृ पक्ष लग गया है। एक बेसहारा चैनल ने पितृ पक्ष में कौवे की सराहना करते हुए एक पद की पंक्ति गलत सलत उठायी है कि कागा के भाग बड़े, कृश्न के हाथ से रोटी ले गया।’ सजनी ने हंसकर कहा-‘ यह तो तुम्हारी ही कविता का अंश है। जरा तोड़मरोड़कर प्रस्तुत किया है बस। तुम्हें खुश होना चाहिए । तुम तो रो रहे हो।’ कवि ने एक हिचकी लेकर कहा-‘ रोने की ही बात है ,हे सजनी! तोड़मोड़कर पेश करते तो उतनी बुरी बात नहीं है। कहते हैं यह कविता सूरदास ने लिखी है। एक कवि को अपनी कविता दूसरे के नाम से लगी देखकर रोना नहीं आएगा ? इन दिनों बाबरी-रामभूमि की संवेदनशीलता चल रही है। तो क्या जानबूझकर रसखान को खान मानकर वल्लभी सूरदास का नाम लगा दिया है। मनसे की तर्ज पर..?’ खिलखिलाकर हंस पड़ी सजनी-‘ भारतीय राजनीति की मार मध्यकाल तक चली गई कविराज ?’ फिर उसने अपने आंचल से कवि रसखान की आंखों से आंसू पोंछे और ढांढस बंधाने लगी। दृष्य में अंतरंगता को बढ़ते देख मैं एक शरीफ आदमी की तरह आगे बढ़ गया। मेरे साथ रसखान का कौवा भी कांव कांव करता चला आया।...

तोता उड़ गया

और आखिर अपनी आदत के मुताबिक मेरे पड़ौसी का तोता उड़ गया। उसके उड़ जाने की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी। वह दिन भर खुले हुए दरवाजों के भीतर एक चाौखट पर बैठा रहता था। दोनों तरफ खुले हुए दरवाजे के बाहर जाने की उसने कभी कोशिश नहीं की। एक बार हाथों से जरूर उड़ा था। पड़ौसी की लड़की के हाथों में उसके नाखून गड़ गए थे। वह घबराई तो घबराहट में तोते ने उड़ान भर ली। वह उड़ान अनभ्यस्त थी। थोडी दूर पर ही खत्म हो गई। तोता स्वेच्छा से पकड़ में आ गया। तोते या पक्षी की उड़ान या तो घबराने पर होती है या बहुत खुश होने पर। जानवरों के पास दौड़ पड़ने का हुनर होता है , पक्षियों के पास उड़ने का। पशुओं के पिल्ले या शावक खुशियों में कुलांचे भरते हैं। आनंद में जोर से चीखते हैं और भारी दुख पड़ने पर भी चीखते हैं। पक्षी भी कूकते हैं या उड़ते हैं। इस बार भी तोता किसी बात से घबराया होगा। पड़ौसी की पत्नी शासकीय प्रवास पर है। एक कारण यह भी हो सकता है। हो सकता है घर में सबसे ज्यादा वह उन्हें ही चाहता रहा हो। जैसा कि प्रायः होता है कि स्त्री ही घरेलू मामलों में चाहत और लगाव का प्रतीक होती है। दूसरा बड़ा जगजाहिर कारण यह है कि लाख पिजरों के सुख के ब...

सूप बोले तो बोले छलनी भी..

सूप बुहारे, तौले, झाड़े चलनी झर-झर बोले। साहूकारों में आये तो चोर बहुत मुंह खोले। एक कहावत है, 'लोक-उक्ति' है (लोकोक्ति) - 'सूप बोले तो बोले, चलनी बोले जिसमें सौ छेद।' ऊपर की पंक्तियां इसी लोकोक्ति का भावानुवाद है। ऊपर की कविता बहुत साफ है और चोर के दृष्टांत से उसे और स्पष्ट कर दिया गया है। कविता कहती है कि सूप बोलता है क्योंकि वह झाड़-बुहार करता है। करता है तो बोलता है। चलनी तो जबरदस्ती मुंह खोलती है। कुछ ग्रहण करती तो नहीं जो भी सुना-समझा उसे झर-झर झार दिया ... खाली मुंह चल रहा है..झर-झर, झरर-झरर. बेमतलब मुंह चलाने के कारण ही उसका नाम चलनी पड़ा होगा। कुछ उसे छलनी कहते है.. शायद उसके इस व्यर्थ पाखंड के कारण, छल के कारण। काम में ऊपरी तौर पर दोनों में समानता है। सूप (सं - शूर्प) का काम है अनाज रहने देना और कचरा बाहर निकाल फेंकना। कुछ भारी कंकड़ पत्थर हों तो निकास की तरफ उन्हें खिसका देना ताकि कुशल-ग्रहणी उसे अपनी अनुभवी हथेलियों से सकेलकर साफ़ कर दे। चलनी उर्फ छलनी का पाखंड यह है कि वह अपने छेद के आकारानुसार कंकड़ भी निकाल दे और अगर उस आकार का अनाज हो तो उसे भी नि...