'मुग़ल गार्डन' बनाम 'अमृत उद्यान अंतरण ही विकास है । राष्ट्रपति भवन का 'मुग़ल गार्डन ' हुआ 'अमृत उद्यान '. *अंतरण = परिवर्तन > नामांतरण, स्थानांतरण, धर्मान्तरण, रूपान्तरण, हस्तांतरण, सत्तान्तरण, ... सभी प्रकार के अंतरण मुबारक! 0 'अमृत-काल' की 'गणतंत्रीय सूचना' : प्रतिवर्ष भ्रमणार्थियो के लिए खुलनेवाला 'मुग़ल गार्डन' इस वर्ष 'अमृत उद्यान' (नामांतरण) होने के बाद ही 31 जनवरी 2023 से खुलेगा। सामान्य जानकारियां शेष नागरिकों के लिए : 1. 'भारतीय राष्ट्रपति भवन' के अंदर, रायसीना हिल्स पर 15 एकड़ में स्थित है मुग़ल गार्डन। 2. 26 जनवरी 2023 से 'मुग़ल गार्डन' का नाम 'अमृत उद्यान' कर दिया गया है। 3. 'मुग़ल गार्डन' का निर्माण ब्रिटिश शासन के दौरान किया गया था. 4. वास्तुकार सर एडवर्ड लुटियन्स ने 'राष्ट्रपति भवन' और 'मुग़ल गार्डन' को डिजाइन किया था। 5. 'राष्ट्रपति भवन' का 'मुग़ल गार्डन' 2023 के तक अपनी सुंदरता के लिए काफ़ी चर्चित रहा है। कहा जाता है कि इसमें "...