#नया_कोविड_वर्ष : #स्वागतं_2021
(दोस्तों! ख़बर है कि पुराने कोविड-19 के विरुद्ध #कोविड_19_भारत_छोड़ो की तर्ज़ पर #आपरेशन_वैक्सीन के दिसम्बर 2020 में लगभग लागू होते ही ब्रिटेन से 13 देशों का #संयुक्त_मोर्चे के रूप में #नया_वायरस 31 दिसम्बर को महाराष्ट्र की उप-राजधानी नागपुर पहुंच चुका है। नए सम्राट का जॉर्ज पंचम की तरह भारत पहुंचने पर #स्वागत_गीत के रूप में प्रस्तुत है यह नवगीत। आइए समवेत स्वर में गायें:-)
*****
अच्छा,
अब तुम्हें प्रभार मिला,
आगे सरकार तुम्हीं होगे।
पिछलों ने की मिट्टी पलीद,
तुम आगे के अवनीश हुए।
इस तरफ जहां चिर रातें हैं,
तुम उनके ही रजनीश हुए।
भीरू भोरों की किस्मों के
अब एक प्रकार तुम्हीं होगे।
लाठी बंदूक डकैती के
मनमाने दावेदार हुए।
जो तानाशाही ने देखे
वे सपने सब साकार हुए।
जो अर्थव्यवस्था निगल सके
मुंह दैत्याकार तुम्हीं होगे।
आगे सरकार तुम्हीं होगे।
दक्षिण-पश्चिम के वंशवृक्ष
उत्तर पूरब पर छा जाएं।
अलगाव, घृणा की प्रथा जने
नर-भक्षी सुत जग पर छाएं।
करने विनाश का राजतिलक
क्या नर-संहार तुम्हीं होगे?
ऐसी सरकार तुम्हीं होगे।
लो शपथ धर्म की छलनामय
कल्याण सर्वजन मायावी।
हत्यारी आंखों में करुणा
झूठा विज्ञापन दुनियावी।
जीवन-रक्षा का वायवीय
व्यापक व्यापार तुम्हीं होगे।
आगे सरकार तुम्हीं होगे।
आओ,
जब तुम्हें प्रभार मिला,
अब तो सरकार तुम्हीं होगे।
@कुमार वेणु,
०१.०१.२०२०
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=220031236434509&id=100052829021097
Comments