Skip to main content

कैशलेसनेस

कैशलेसनेस :

आज सारे ATM घूम  डाले -- धैर्य के साथ स्कूटर को पैट्रोललेस कर दिया---तब भी नतीज़ा सिफर-- सारे ATM यही कहते रहे "कोई दूसरा देखिये---यह 'कैश लेस' है।"
कैश लेस शहर ही नहीं, पूरा देश है। बैंक को करोडों हज़ार का चूना लगाकर विदेश चम्पत होनेवाले दोनों ठगों को देश वापस लाने की खबर से क्या उम्मीद की जा सकती है? ATM में कैश आ जायेगा? हम मध्यम वर्गीय लोगों का जो पैसा वो अय्याशियों में उड़ा चुके हैं, बैंक को वापस मिल जायेंगे? चिल्ल्हर जमा करने के नाम पर बैंक हम लोगों से माल्या-मोदी के उड़ाये पैसे वसूल रही है, क्या यह वसूली बंद हो जायेगी? लुटेरों की भगिनी वसूली-वाहिनियां हमला बोल रही हैं, वह कम हो जायेगा?
देश के वो लोग जिन्होंने मुगलों और अंग्रेज़ों की इकतरफ तानाशाही और तुगलकी फरमानों को नहीं भोगा, वे उस युग की झलक देख पाने का सौभाग्य भुगत रहे हैं।
सोच रहा हूं, चेकबुक जो बैंक से मिली है, बीसेक हज़ार निकालने का विद्रोह कर डालता हूं!! विद्रोह इस बात का कि कैशलेस होना देश के विकास का नारा। चेक लेकर कैश लेने गया तो विकास बब्बा के दो दांत टूटेंगे!! एक पेपर लेस रहने वाला, दूसरा कैश लेस रहने वाला!
क्या करूं क्या न करूं की किंकर्तव्यविमूढ़ता में गिरा पड़ा हूं। कोई आकर उठायेगा, इस उम्मीद को तो कब का अबोर्ट करा चुका हूं। तभी से स्त्री विमर्श की शुरुआत हुयी। बेटी बचाव के नारे चले। फीहाल कैश बचाव में विकास बब्बा लगे हुये हैं। जेब में कैश रहेगा तो उसकी डबल कर की कटार के साथ व्यापारियों के मुनाफ़ा कहीं नहीं गया है के गण्डासे से हत्या तै है। जेब में कैश नहीं होने का सीधा सा पॉजिटिव मतलब ये है कि न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरिया।
अब तो छाती इस ख्याल से ही धड़ धड़ करने लगी है, कि "अल्ला, कहीं बैंक जाऊं और बैंक में यह न सुनने मिले कि पौ फटने के पहले ही तत्काल प्रभाव से सारे देश के खाते राजसात कर लिये गये हैं।
मैंने जिससे भी मन की बात की, वही सकते में आकर कहता है- "चुनावी पास में है, कुछ भी हो सकता है। विजय माल्या फिर देश आ सकता है, नीरव मोदी का प्रत्यर्पण हो सकता है, किसानो को मुआवजे का हरा खेत दिख सकता है----

मैं धड़कनें कम करने की गोली लेता हूं और खुद को शान्त रखने का प्रयास करता  हूं। हालांकि मेरी धड़कनें पहले से ही कम हो गयीं हैं। अभी कुछ दिन पहले एक डॉक्टर के यहां गया था। उसके receptionist ने हार्ट बीट 60 से नीचे देखकर मेरे हाथ को बार बार मल कर देखा कि शायद 70 से ऊपर जाये, पर वैसा नहीं हुआ। तब उस युवती की परेशानी देखकर मुझसे रहा नहीं गया तो मैंने कहा:"परेशान न हों मैडम, मेरे हार्ट में बीट करने के लिये बस इतनी ही ताकत बची है।"

मैं शांत होकर मायूस atm card से हवा करने की नाकामयाब कोशिश करता हूं।



12 जून 2018, 

Comments

Popular posts from this blog

काग के भाग बड़े सजनी

पितृपक्ष में रसखान रोते हुए मिले। सजनी ने पूछा -‘क्यों रोते हो हे कवि!’ कवि ने कहा:‘ सजनी पितृ पक्ष लग गया है। एक बेसहारा चैनल ने पितृ पक्ष में कौवे की सराहना करते हुए एक पद की पंक्ति गलत सलत उठायी है कि कागा के भाग बड़े, कृश्न के हाथ से रोटी ले गया।’ सजनी ने हंसकर कहा-‘ यह तो तुम्हारी ही कविता का अंश है। जरा तोड़मरोड़कर प्रस्तुत किया है बस। तुम्हें खुश होना चाहिए । तुम तो रो रहे हो।’ कवि ने एक हिचकी लेकर कहा-‘ रोने की ही बात है ,हे सजनी! तोड़मोड़कर पेश करते तो उतनी बुरी बात नहीं है। कहते हैं यह कविता सूरदास ने लिखी है। एक कवि को अपनी कविता दूसरे के नाम से लगी देखकर रोना नहीं आएगा ? इन दिनों बाबरी-रामभूमि की संवेदनशीलता चल रही है। तो क्या जानबूझकर रसखान को खान मानकर वल्लभी सूरदास का नाम लगा दिया है। मनसे की तर्ज पर..?’ खिलखिलाकर हंस पड़ी सजनी-‘ भारतीय राजनीति की मार मध्यकाल तक चली गई कविराज ?’ फिर उसने अपने आंचल से कवि रसखान की आंखों से आंसू पोंछे और ढांढस बंधाने लगी। दृष्य में अंतरंगता को बढ़ते देख मैं एक शरीफ आदमी की तरह आगे बढ़ गया। मेरे साथ रसखान का कौवा भी कांव कांव करता चला आया।...

तोता उड़ गया

और आखिर अपनी आदत के मुताबिक मेरे पड़ौसी का तोता उड़ गया। उसके उड़ जाने की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी। वह दिन भर खुले हुए दरवाजों के भीतर एक चाौखट पर बैठा रहता था। दोनों तरफ खुले हुए दरवाजे के बाहर जाने की उसने कभी कोशिश नहीं की। एक बार हाथों से जरूर उड़ा था। पड़ौसी की लड़की के हाथों में उसके नाखून गड़ गए थे। वह घबराई तो घबराहट में तोते ने उड़ान भर ली। वह उड़ान अनभ्यस्त थी। थोडी दूर पर ही खत्म हो गई। तोता स्वेच्छा से पकड़ में आ गया। तोते या पक्षी की उड़ान या तो घबराने पर होती है या बहुत खुश होने पर। जानवरों के पास दौड़ पड़ने का हुनर होता है , पक्षियों के पास उड़ने का। पशुओं के पिल्ले या शावक खुशियों में कुलांचे भरते हैं। आनंद में जोर से चीखते हैं और भारी दुख पड़ने पर भी चीखते हैं। पक्षी भी कूकते हैं या उड़ते हैं। इस बार भी तोता किसी बात से घबराया होगा। पड़ौसी की पत्नी शासकीय प्रवास पर है। एक कारण यह भी हो सकता है। हो सकता है घर में सबसे ज्यादा वह उन्हें ही चाहता रहा हो। जैसा कि प्रायः होता है कि स्त्री ही घरेलू मामलों में चाहत और लगाव का प्रतीक होती है। दूसरा बड़ा जगजाहिर कारण यह है कि लाख पिजरों के सुख के ब...

सूप बोले तो बोले छलनी भी..

सूप बुहारे, तौले, झाड़े चलनी झर-झर बोले। साहूकारों में आये तो चोर बहुत मुंह खोले। एक कहावत है, 'लोक-उक्ति' है (लोकोक्ति) - 'सूप बोले तो बोले, चलनी बोले जिसमें सौ छेद।' ऊपर की पंक्तियां इसी लोकोक्ति का भावानुवाद है। ऊपर की कविता बहुत साफ है और चोर के दृष्टांत से उसे और स्पष्ट कर दिया गया है। कविता कहती है कि सूप बोलता है क्योंकि वह झाड़-बुहार करता है। करता है तो बोलता है। चलनी तो जबरदस्ती मुंह खोलती है। कुछ ग्रहण करती तो नहीं जो भी सुना-समझा उसे झर-झर झार दिया ... खाली मुंह चल रहा है..झर-झर, झरर-झरर. बेमतलब मुंह चलाने के कारण ही उसका नाम चलनी पड़ा होगा। कुछ उसे छलनी कहते है.. शायद उसके इस व्यर्थ पाखंड के कारण, छल के कारण। काम में ऊपरी तौर पर दोनों में समानता है। सूप (सं - शूर्प) का काम है अनाज रहने देना और कचरा बाहर निकाल फेंकना। कुछ भारी कंकड़ पत्थर हों तो निकास की तरफ उन्हें खिसका देना ताकि कुशल-ग्रहणी उसे अपनी अनुभवी हथेलियों से सकेलकर साफ़ कर दे। चलनी उर्फ छलनी का पाखंड यह है कि वह अपने छेद के आकारानुसार कंकड़ भी निकाल दे और अगर उस आकार का अनाज हो तो उसे भी नि...