Skip to main content

चूहों का साहित्य-विमर्श

पिछले पत्र का पुनश्च:
चूहों का साहित्य-विमर्श

मेरे आत्मन,, मेरे अपरूप चींचीं,
इतनी आत्मीय से घबराना मत कि कहीं मैं सरक तो नहीं गया। आगे पढ़ोगे तो समझ जाओगे कि मैं तुम्हें अपना अपरूप क्यों कह रहा हूं।
‘पर्दे के पीछे’ के लेखक जयप्रकाश चौकसे एक समर्थ लेखक है। दिनांक 24 मार्च 10 को प्रकाशित उनका लेख ‘ बचपन को समर्पित अमर पात्र ’ चींची तुम्हारी याद में है। श्री चौकसे कविता दर्शन और साहित्य का ऐसा समन्वय उपस्थित करते हैं कि उनका लेख फिल्मी कहीं से नहीं रह पाता। वे गंभीरता पूर्वक सामाजिक सरोकार के पैरोकार लगते हैं और उनके सूत्र विश्वगुरुओं के उद्गार। मैं उनके आलेखों को रेखांकित करते हुए पन्नों को और काला करता हूं। यह साहित्य का अद्भुत रंग दर्शन है कि जितने काले होते हैं पन्ने ,उतने उजले होते हैं। श्रद्धेय चैकसे के कुछ रेखांकित अंश चींचीं तुम भी पढ़ो..............‘ बचपन को समर्पित अमर पात्र ’
कार्टून पात्र ‘टाॅम एंड जैरी ’ सारी दुनिया के लागों का मनोरंजन विगत सत्तर वर्षों से कर रहे हैं।..हर कथा के अंत में मजबूत और डील डौल में बड़ी बिल्ली थककर निराश हो जाती है । हमेशा छोटा चूहा जीत जाता है। ..चूहे की जीत में आम आदमी को आनंद मिलता है ,क्योंकि जीवन में आम आदमी चूहा ही है और संस्थाएं तथा व्यवस्था बिल्ली हैं, जिनके भाग्य से प्रायः छींका टूटता रहता है। जीवन संग्राम में आम निहत्था आदमी कभी कभार ही जीत पाता है, परन्तु साहित्य और सिनेमा उसकी विजयगाथा ही प्रस्तुत करते हं , क्योंकि यही आदर्श स्थिति है। ...कार्टून देखते समय उन्हें प्रताड़ित करने वाले को प्रताड़ित होते देखना अजीब आनंद देता है।
चार्ली चैपलिन ने अपने बचपन (जो अत्यंत मुफलिसी का दौर था) में एक कसाई को कुत्ते के पीछे भागते देखा और बूचड़खाने के इस अनुभव को अपनी ध्वनिहीन फिल्मों में अनेक बार चोर पुलिस की दौड़ के रूप में प्रस्तुत किया। किसी को पकड़ने के लिए दौड़ना हमेशा मनोरंजन करता है। मुफलिस चैपलिन ने यह गति जीवन से ली। जीवन का स्पंदन कला में ढलकर मनभावन हो जाता है। सारी महान रचनाएं सरल ही होती है।.....रोजमर्रा के जीवन की छोटी मोटी घटनाएं ही महान रचनाओं का आधर होती हैं। किसी भी कलाकार के लिए बच्चों से बड़ा कोई ग्रंथ नहीं होता। उनकी छोटी सी भंगिमाओं में मानव जीवन के सारे गूढ़ रहस्य मिल सकते हैं। शायद इसीलिए सभी सृजन धर्मी अपने भीतर के बचपन को अक्षुण्ण रखते हैं। (जयप्रकाश चैकसे , )
चींचीं ! इसे तुम मेरे पत्र के पक्ष में दिया गया खुला समर्थन समझना। सोचना कि तुम्हारे मस्तिष्क पर किए जानेवाले अनुसंधान का भविष्य क्या है। और फिर बात यहीं खत्म नहीं हो रही है। बहुत कुछ आगे भी है। देअर आर माइल्स टू गो।
मित्र ! साहित्य में बदी-उज्जमा का एक उपन्यास लोकप्रिय और चर्चित हुआ है -‘एक चूहे की मौत ’। बिना मारे चूहे की मौत हो जाए तो प्लेग का खतरा लोगों की नींद हराम कर देता है। तुम डरने की भी चीज हो भाई! इस बात की भी बधाई! ‘भय बिनु होही न प्रीत’ राम ने लक्ष्मण को बताया था। तुलसी के राममानस को तो कुतरा होगा न तुमने ...?
प्रसिद्ध साहित्यकार और व्यंग्य लेखक श्री हरिशंकर परसाई ने भी अपने साहित्य में तुम्हारा जिक्र किया है। वे लिखते हैं ‘‘यदि आपके हाथ से चूहा मर गया है और आप कहीं यह बात सफल वकील के सामने कह दें तो वह चैंककर पूछेगा- ‘क्या कहा ? चूहा मार डाला ? आपने ? कैसे ? आप उसे बताएंगे कि आलमारी हटाते समय चूहा चपेट में आ गया।...वकील.. कहेगा ‘आपने दफा 302 का जुर्म कर डाला।’’ (कचहरी जानेवाला जानवर ,207,) 302 की धारा मनुष्यों की हत्या पर लगती है अगर वह हत्या मनुष्य ने ही की हैं

यानी तुम भी मनुष्य हो गये ,चर्चा का विषय हो गए दोस्त चींचीं ! बधाई!!!

तुम्हारा

फिर वहीं आदमी

दिनांक 24.03.10, रामनवमी

Comments

चूहों के माध्यम से बहुत सही बात कह दी है ..आम आदमी चूहा ही होता है और व्यवस्था बिल्ली...पर आम आदमी बिल्ली को थका नहीं पाता स्वयं ही हांफ कर बैठ जाता है...पढ़ना अच्छा लगा...बधाई
सर आपकी पोस्ट के बारे में कुछ भी लिखने से पहले सोचती हूँ क्या लिखूं ?कैसे लिखूं ? आपकी हर पोस्ट बेहतरीन और गूढ़ बातें लिए होती हैं.
मेरे ब्लॉग पर आपकी हर दस्तक मुझे सोचने पर मजबूर करती है की कितनी बारीकी से आप एक एक बात को समझते हैं यहाँ तक की तस्वीर भी, फिर उसका विश्लेषण करते हैं.कई बार तो मैं खुद अपनी पोस्ट की बारीकियां आपसे ही समझ पाती हूँ.आप भावनाओं को शब्दों में पिरोना भली भांति जानते हैं.शायद इसीलिए इतनी बारीकी से टिपण्णी कर पाते हैं.पर मैं आपकी पोस्ट पर वैसा कुछ नहीं लिख सकती क्योंकि हिंदी मेरा विषय कभी नहीं रहा सिर्फ १२ क्लास तक ही पढ़ी है. एक समय तो ये आ गया था की हिंदी में बात भी नहीं हो पा रही थी पर अब फिर से हिंदी लिखना शुरू हुआ है और आपका साथ रहा तो जल्दी ही कुछ अच्छा लिखना भी सीख जाऊँगी
आभार
sir, anyokti to bahut achhi hai hi....chuho par research bhi!!!

bahut achhe vyangya.....badhaai
व्यंग लाजवाब.....!!

आपने तो कोई विधा नहीं छोड़ी ...सभी में महारत हासिल है आपको .....नमन है .....!!
Kumar Koutuhal said…
समर्थ साथियों का स्नेह मिलता रहे यही मांगता हूं

स्वरूप जी ब्लाग पर आपकी उपस्थिति मेरा संबल बना रहे यही कोशिश करती रहें
रचनाजी आप भी... आपकी विनम्रता का आभार । कृपया हौसला देती रहें

सुमन जी आप ब्लाग पर आए आपका आभार आते रहें

शर्माजी , चूहे ही तो किसी घर में बिना नागा के धमाचैकड़ी करते रहते हैं
आपने लेख को गंभीरतार्पूवक पढ़ा आभार..

हरकीरत जी ,
आपका नमन बटर की तरह
खुरदुरे टोस्ट में
अंतर तक रिस गया है

आप गरीबखाने में आती रहें हौसला बढ़ाती रहें
मैं तो आपके शब्दशिल्प से अभिभूत हूं।
Kumar Koutuhal said…
आदरणीय डा. साहब
अप्रेल फूल आपने मुझे बनाया है या अपने प्रिय साथयों को ?
आपके अंदाज भी अन्योक्ति भरे हैंआपने मरे पास आकर मुझे अथिसेवा का अवसर दिया और मुझे धन्य किया शुक्र है कि यह अप्रेल फूल नही है।
आप तो झूठे नोटिस निकालकर अप्रेल फूल बनाते रहे हैं

मेरे ब्लाग से अपने ब्लाग में अपने नाम से कमेन्ट करना ..यह तो
बिल्कुल सोच के बाहर था...

आपकी रचनाएं हमें प्रेरित करती रहती हैं। आपकी इस षरारत का हम अनुकरण कर पायेंगे या नहीं हम भी नहीं जानते।
Dr.R.Ramkumar said…
अमृत जी ( कौतुहल)

दरअसल अप्रेल फूल का कोई इरादा नहीं था। आप आपका ब्लाग खुला था और मुझे आप बिठाकर चले गए थे किसी काम से ..श्रीमती जी का हाथ बंटाने ..अपने ब्लाग पर गया तो भूल गया कि आपके ब्लाग में हूं... बस इतनी गड़बड़ हुई

संयोग अच्छा है कि अप्रेल फूल है


पर अपने साथियों के प्रति मेरे उदगार सच्चे हैं

यह तो मेरे साथ अप्रेल फूल हो गया ...


सुमन जी ,रचना जी ,संगीता जी, शर्मा जी और हरकीरत जी ...

इस मूर्खता पर आप हंस लीजिएगा...

मैं अपनी लापरवाही के लिए शर्मिन्दा हूं।
इसलिए तत्काल अपने ब्लाग में साइन इन होकर लिख रहा हूं
हीरामन की तरह कसम खाता हूं कि दूसरे सौजन्य से अपनों का सौजन्यवाद नहीं करूंगा..सच्ची

Popular posts from this blog

काग के भाग बड़े सजनी

पितृपक्ष में रसखान रोते हुए मिले। सजनी ने पूछा -‘क्यों रोते हो हे कवि!’ कवि ने कहा:‘ सजनी पितृ पक्ष लग गया है। एक बेसहारा चैनल ने पितृ पक्ष में कौवे की सराहना करते हुए एक पद की पंक्ति गलत सलत उठायी है कि कागा के भाग बड़े, कृश्न के हाथ से रोटी ले गया।’ सजनी ने हंसकर कहा-‘ यह तो तुम्हारी ही कविता का अंश है। जरा तोड़मरोड़कर प्रस्तुत किया है बस। तुम्हें खुश होना चाहिए । तुम तो रो रहे हो।’ कवि ने एक हिचकी लेकर कहा-‘ रोने की ही बात है ,हे सजनी! तोड़मोड़कर पेश करते तो उतनी बुरी बात नहीं है। कहते हैं यह कविता सूरदास ने लिखी है। एक कवि को अपनी कविता दूसरे के नाम से लगी देखकर रोना नहीं आएगा ? इन दिनों बाबरी-रामभूमि की संवेदनशीलता चल रही है। तो क्या जानबूझकर रसखान को खान मानकर वल्लभी सूरदास का नाम लगा दिया है। मनसे की तर्ज पर..?’ खिलखिलाकर हंस पड़ी सजनी-‘ भारतीय राजनीति की मार मध्यकाल तक चली गई कविराज ?’ फिर उसने अपने आंचल से कवि रसखान की आंखों से आंसू पोंछे और ढांढस बंधाने लगी। दृष्य में अंतरंगता को बढ़ते देख मैं एक शरीफ आदमी की तरह आगे बढ़ गया। मेरे साथ रसखान का कौवा भी कांव कांव करता चला आया।...

तोता उड़ गया

और आखिर अपनी आदत के मुताबिक मेरे पड़ौसी का तोता उड़ गया। उसके उड़ जाने की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी। वह दिन भर खुले हुए दरवाजों के भीतर एक चाौखट पर बैठा रहता था। दोनों तरफ खुले हुए दरवाजे के बाहर जाने की उसने कभी कोशिश नहीं की। एक बार हाथों से जरूर उड़ा था। पड़ौसी की लड़की के हाथों में उसके नाखून गड़ गए थे। वह घबराई तो घबराहट में तोते ने उड़ान भर ली। वह उड़ान अनभ्यस्त थी। थोडी दूर पर ही खत्म हो गई। तोता स्वेच्छा से पकड़ में आ गया। तोते या पक्षी की उड़ान या तो घबराने पर होती है या बहुत खुश होने पर। जानवरों के पास दौड़ पड़ने का हुनर होता है , पक्षियों के पास उड़ने का। पशुओं के पिल्ले या शावक खुशियों में कुलांचे भरते हैं। आनंद में जोर से चीखते हैं और भारी दुख पड़ने पर भी चीखते हैं। पक्षी भी कूकते हैं या उड़ते हैं। इस बार भी तोता किसी बात से घबराया होगा। पड़ौसी की पत्नी शासकीय प्रवास पर है। एक कारण यह भी हो सकता है। हो सकता है घर में सबसे ज्यादा वह उन्हें ही चाहता रहा हो। जैसा कि प्रायः होता है कि स्त्री ही घरेलू मामलों में चाहत और लगाव का प्रतीक होती है। दूसरा बड़ा जगजाहिर कारण यह है कि लाख पिजरों के सुख के ब...

सूप बोले तो बोले छलनी भी..

सूप बुहारे, तौले, झाड़े चलनी झर-झर बोले। साहूकारों में आये तो चोर बहुत मुंह खोले। एक कहावत है, 'लोक-उक्ति' है (लोकोक्ति) - 'सूप बोले तो बोले, चलनी बोले जिसमें सौ छेद।' ऊपर की पंक्तियां इसी लोकोक्ति का भावानुवाद है। ऊपर की कविता बहुत साफ है और चोर के दृष्टांत से उसे और स्पष्ट कर दिया गया है। कविता कहती है कि सूप बोलता है क्योंकि वह झाड़-बुहार करता है। करता है तो बोलता है। चलनी तो जबरदस्ती मुंह खोलती है। कुछ ग्रहण करती तो नहीं जो भी सुना-समझा उसे झर-झर झार दिया ... खाली मुंह चल रहा है..झर-झर, झरर-झरर. बेमतलब मुंह चलाने के कारण ही उसका नाम चलनी पड़ा होगा। कुछ उसे छलनी कहते है.. शायद उसके इस व्यर्थ पाखंड के कारण, छल के कारण। काम में ऊपरी तौर पर दोनों में समानता है। सूप (सं - शूर्प) का काम है अनाज रहने देना और कचरा बाहर निकाल फेंकना। कुछ भारी कंकड़ पत्थर हों तो निकास की तरफ उन्हें खिसका देना ताकि कुशल-ग्रहणी उसे अपनी अनुभवी हथेलियों से सकेलकर साफ़ कर दे। चलनी उर्फ छलनी का पाखंड यह है कि वह अपने छेद के आकारानुसार कंकड़ भी निकाल दे और अगर उस आकार का अनाज हो तो उसे भी नि...