Skip to main content

1 मई पर विशेष


मेहनतकशों की 'पूजा' : मंजूरानी सिंह
@
आज अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस है। मेहनतकशों का दिन। आज अनेक राजनैतिक दलों के मजदूर संगठन अपने अपने तरीके से मजदूरों को लुभाने के लिए इस दिन को मनाएंगे। कुछ राजनीतिक दल मनुष्यों को बांटने का काम करते हैं । जातियों में, भाषा में, प्रान्त में, धार्मिक उन्माद में। कोई कोई दल अपनी स्तरहीन सोच से बनाये हुए एजेंडों से आज देश को दिशाहीन,पथभ्रष्ट, शक्तिहीन और संगठन-विहीन कर दिया है।

दुर्भाग्य से कुछ वर्षों से हिन्दू मुस्लिम, दलित पिछड़ों और सवर्णों के बीच खाइयां बढ़ा देनेवाली मानसिकता को अवसर भी मिला है और उन्मत्त बुद्धिहीन नौजवानों, नवयुवतियों, बुजुर्गों का उन्हें समर्थन हासिल करने में सफलता भी मिली है। यह अंदर ही अंदर देश को विभाजित कर कुछ वर्गों को परंपरागत ढंग से सुदीर्घकालीन सुविधाएं, अभयदान और बैठे ठाले मजदूर वर्ग के शोषण का चक्र चलाये रखने की कोशिशों को मिलनेवाला प्रतिसाद ही है।

मेरे हाथों में इन दिनों एक पुस्तक है। डॉ. आरके सिंह कुलपति सरदार पटेल विश्वविद्यालय, बालाघाट द्वारा अध्ययन हेतु प्राप्त इस संस्मरणात्मक पुस्तक का नाम है "शांति निकेतन : दरस परस'। इस पुस्तक में संकलित 'मेहनतकशों की पूजा' शीर्षक 9 वें निबंध को मैंने 26 अप्रैल को पढ़ा था। इस किताब के शीर्षक ने मुझे आकर्षित किया और अपनी आवश्यकतानुरूप तथा युगीन माँगानुकूल कुछ बातें मैंने उद्धृत कर लीं। जो आज भी प्रासंगिक है।

प्रस्तुत हैं वे उद्धरण जो देश के मूल्यहीन हो गए वातावरण में बहुमूल्य हैं-

{उद्धरणों को पढ़ते समय देश काल और वातावरण का ध्यान अवश्य रखें। अपने को विचारशील बनाये रखने और बचाये रखने के लिए यह आवश्यक है।}

1. मणि, जयंत, बाबू और नव आसपास ही बैठते हैं अपनी अपनी दुकान लिए. वे सब्जी और फल बेचते है.पन्द्रह सोलह वर्षो से इनसे समान लेने का अनुभव है. इनमें मणि और बाबू मुस्लिम हैं, यह बिल्कुल हाल में पता लगा जब उन्होंने अपने विवाह का कार्ड दिया. तानी-भरनी की तरह गुंथी हुई जातियों और धर्मों से बना हुआ है समाज, और व्यवस्थित ही है, यह छबि जगह जगह बनती है.

2. पूजा पण्डाल में मेरी नज़र रोज, मिया, कासिम और करामत पर पड़ी. कोई राजमिस्त्री है, कोई मजदूर.ये सभीअपने अपने बच्चों सहित पूजा देखने आये थे. प्रसन्न और उल्लसित चेहरों की भीड़ में मुस्लिम के रूप में इनके चेहरे को छांटना संभव नहीं था. दो तीन दिनों पहले बागवानी के लिए दो मजदूरों को खबर भिजवाई थी, उन्होंने कहला भेजा कि "अब पूजा के बाद ही आएंगे." जानकारी मिली कि पूजा सबके लिए है. सभी अपने यार-दोस्तों के साथ घूमते हैं. बड़ी मिन्नतों के बाद करामत आया. उसने काम किया, पर मजदूरी दो दिन बाद लेने की बात की. कहा 'जिस दिन मेला जाएंगे उसी दिनन लेंगे वरना खरच हो जाएगा.'
"कौन से मेला?" पूछने पर उसने बताया - "पूजा का मेला"
"तुम लोग जाते हो मेले?"
बाबा? जाबो न केनो?सोब बोन्धु-बांधव मील खूब मौज कोरी. न जोदी जय, बच्चारा की मानबे?"
(बाबा? जाऊंगा क्यों नहीं?सभी बंधु बांधव मिलकर मजा करते हैं. यदि न जॉन तो बच्चे क्या मानेंगे?") मैंने राहत की सांस ली.

3. सचमुच कितना मुश्किल है बच्चों को यह भेदभाव समझाना.एक ही मोहल्ला,एक ही सड़क, एक ही स्कूल, एक खेल-कूद.इस सहज स्वाभाविक एक को तोड़ने-भागने की कोशिश नहीं कर रहा यह अनपढ़ मजदूर, अपने बच्चों में साम्प्रदायिक भेदभाव का विष वमन नहीं कर रहा वह.

4.पंडाल में संध्या पूजन और आरती का आयोजन जारी था. स्त्री-पुरुष प्रसाद का थल मंदिर में समर्पित कर स्तुति की मुद्रा में खड़े थे. मुखोपाध्याय जी यदि देवी आरती उतार रहे थे तो भट्टाचार्य और जहांगीर भी मिलकर अभ्यागतों को अभिनंदन जता रहे थे. कौन कह सकता था कि मोरपंखी कलगी माथे में लगाए-सजाए, डोल-ढाक और घंटे बजानेवाले दल मुस्लिम थे. ये तो सब लोक कलाकार थे, परंपरा को जीवित रखने वाले.

@ शांति निकेतन दरस परस, डॉ. मंजुरानी सिंह, विश्वभारती, पश्चिमी बंगाल, पृष्ठ : 40-41,क

Comments

Dr.R.Ramkumar said…
देखो, पढ़ो और टिप्पणी करो।

Popular posts from this blog

तोता उड़ गया

और आखिर अपनी आदत के मुताबिक मेरे पड़ौसी का तोता उड़ गया। उसके उड़ जाने की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी। वह दिन भर खुले हुए दरवाजों के भीतर एक चाौखट पर बैठा रहता था। दोनों तरफ खुले हुए दरवाजे के बाहर जाने की उसने कभी कोशिश नहीं की। एक बार हाथों से जरूर उड़ा था। पड़ौसी की लड़की के हाथों में उसके नाखून गड़ गए थे। वह घबराई तो घबराहट में तोते ने उड़ान भर ली। वह उड़ान अनभ्यस्त थी। थोडी दूर पर ही खत्म हो गई। तोता स्वेच्छा से पकड़ में आ गया। तोते या पक्षी की उड़ान या तो घबराने पर होती है या बहुत खुश होने पर। जानवरों के पास दौड़ पड़ने का हुनर होता है , पक्षियों के पास उड़ने का। पशुओं के पिल्ले या शावक खुशियों में कुलांचे भरते हैं। आनंद में जोर से चीखते हैं और भारी दुख पड़ने पर भी चीखते हैं। पक्षी भी कूकते हैं या उड़ते हैं। इस बार भी तोता किसी बात से घबराया होगा। पड़ौसी की पत्नी शासकीय प्रवास पर है। एक कारण यह भी हो सकता है। हो सकता है घर में सबसे ज्यादा वह उन्हें ही चाहता रहा हो। जैसा कि प्रायः होता है कि स्त्री ही घरेलू मामलों में चाहत और लगाव का प्रतीक होती है। दूसरा बड़ा जगजाहिर कारण यह है कि लाख पिजरों के सुख के ब

काग के भाग बड़े सजनी

पितृपक्ष में रसखान रोते हुए मिले। सजनी ने पूछा -‘क्यों रोते हो हे कवि!’ कवि ने कहा:‘ सजनी पितृ पक्ष लग गया है। एक बेसहारा चैनल ने पितृ पक्ष में कौवे की सराहना करते हुए एक पद की पंक्ति गलत सलत उठायी है कि कागा के भाग बड़े, कृश्न के हाथ से रोटी ले गया।’ सजनी ने हंसकर कहा-‘ यह तो तुम्हारी ही कविता का अंश है। जरा तोड़मरोड़कर प्रस्तुत किया है बस। तुम्हें खुश होना चाहिए । तुम तो रो रहे हो।’ कवि ने एक हिचकी लेकर कहा-‘ रोने की ही बात है ,हे सजनी! तोड़मोड़कर पेश करते तो उतनी बुरी बात नहीं है। कहते हैं यह कविता सूरदास ने लिखी है। एक कवि को अपनी कविता दूसरे के नाम से लगी देखकर रोना नहीं आएगा ? इन दिनों बाबरी-रामभूमि की संवेदनशीलता चल रही है। तो क्या जानबूझकर रसखान को खान मानकर वल्लभी सूरदास का नाम लगा दिया है। मनसे की तर्ज पर..?’ खिलखिलाकर हंस पड़ी सजनी-‘ भारतीय राजनीति की मार मध्यकाल तक चली गई कविराज ?’ फिर उसने अपने आंचल से कवि रसखान की आंखों से आंसू पोंछे और ढांढस बंधाने लगी। दृष्य में अंतरंगता को बढ़ते देख मैं एक शरीफ आदमी की तरह आगे बढ़ गया। मेरे साथ रसखान का कौवा भी कांव कांव करता चला आया।

सूप बोले तो बोले छलनी भी..

सूप बुहारे, तौले, झाड़े चलनी झर-झर बोले। साहूकारों में आये तो चोर बहुत मुंह खोले। एक कहावत है, 'लोक-उक्ति' है (लोकोक्ति) - 'सूप बोले तो बोले, चलनी बोले जिसमें सौ छेद।' ऊपर की पंक्तियां इसी लोकोक्ति का भावानुवाद है। ऊपर की कविता बहुत साफ है और चोर के दृष्टांत से उसे और स्पष्ट कर दिया गया है। कविता कहती है कि सूप बोलता है क्योंकि वह झाड़-बुहार करता है। करता है तो बोलता है। चलनी तो जबरदस्ती मुंह खोलती है। कुछ ग्रहण करती तो नहीं जो भी सुना-समझा उसे झर-झर झार दिया ... खाली मुंह चल रहा है..झर-झर, झरर-झरर. बेमतलब मुंह चलाने के कारण ही उसका नाम चलनी पड़ा होगा। कुछ उसे छलनी कहते है.. शायद उसके इस व्यर्थ पाखंड के कारण, छल के कारण। काम में ऊपरी तौर पर दोनों में समानता है। सूप (सं - शूर्प) का काम है अनाज रहने देना और कचरा बाहर निकाल फेंकना। कुछ भारी कंकड़ पत्थर हों तो निकास की तरफ उन्हें खिसका देना ताकि कुशल-ग्रहणी उसे अपनी अनुभवी हथेलियों से सकेलकर साफ़ कर दे। चलनी उर्फ छलनी का पाखंड यह है कि वह अपने छेद के आकारानुसार कंकड़ भी निकाल दे और अगर उस आकार का अनाज हो तो उसे भी नि