चमीटा
खनन खनन खन, खनन खनन खन,खन खन बजा चमीटा।
धूनी, चूल्हा, गुरसी, सिगड़ी, उकसा रहा चमीटा।
खनन खनन खन...
तू फ़क़ीर का अल्ला-अल्ला, बाबाओं का भोले।
चिलमों पर अंगारा धरकर, हर-हर बम-बम बोले।
अलख जगाए, धुनी रमाये, आंगन-आंगन डोले।
कथा सुनाए, आल्हा गाये, तू भड़काए शोले।
खरी-खरी जो कहे कबीरा, किसको लगा न चीटा।
आह कबीरा..!! खनन खनन खन...
पंजे का ख़ुद्दार पुत्र तू, चतुर चिकोटी माई।
चिमटी है चालाक बहन, फ़ौलादी संड़सा भाई।
चूल्हे चौके से खेतों तक तू अपनों का साथी।
जबड़ोंवाला मगर-मच्छ तू, खीसोंवाला हाथी।
तूने अपनी राह बनाई, गड़बड़ रस्ता पीटा।
कड़ा चमीटा..!! खनन खनन खन...
०
@रा रा कुमार, दूसरा पद दि. : ०५.१२.२२
Comments