एक राष्ट्रीय वैराग्य-गीत मत कर मेरा-मेरा, इक दिन- कुछ न रहेगा तेरा। चतुर लुटेरे ले जाएंगे, भैंसी सहित बछेरा। इक दिन, कुछ स्वर्ग-भूमि कश्मीर वणिक को, मिट्टी मोल निछावर। हुए लेह-लदाख भी जैसे, एंड़ी लगे महावर। दरक रहे हैं शिखर, बर्फ़ का उजड़ रहा है डेरा। इक दिन, कुछ राजकोष बनियों का होगा, राजमार्ग', नभ-पथ'' तक'''। अंटीलिया* से ट्रेनें उनकी, जाएंगी जन-पथ^ तक^^। सोने की चिड़िया° के पर°° पर°°°,उनका बने बसेरा। इक दिन, कुछ बहन-भाई*° मिलकर बदलेंगे, भारत की पहचान। लट्ठ, लठैत, लड़ाईवाला, मेरा देश महान। जनता घण्टा'° हो जाएगी, शासक क्रूर कसेरा^°। इक दिन, कुछ @कुमार, २९-३०-३१.०७.२१, ००००० शब्द शिविर /शब्दार्थ : राजमार्ग ' = सड़क सेवा, (रोड वेज़), नभ-पथ''= वायु मार्ग(एयर वेज़), उड्डयन साम्राज्य, हवाई सेवा, तक ''' = भी, सहित, ( जैसे उसने खेत, जेवर और घर तक गिरवी रख दिया। ) अंटीलिया : फैंटम आइलैंड (प्रेतात्मा द्वीप) के नाम से अटलांटिक सागर में स्थित द्वीप का नाम है, जहां काल्पनिक कार्टून फैंटम के नायक फैंटम {भूतनाथ, (ऐसा प्रेत, जो जीवि...