Skip to main content

दिल्ली है गुलज़ार






शब्द वेध/भेद के अंतर्गत 40 दोहे 

6. कुछ तो है षड्यंत्र

अनुभव ने अनुभूति से, चुगली की दो चार।
सपनों में आने लगे, भगदड़ हाहाकार।।

नदियां रूठी देखकर, खेतों में भूचाल।
बांध तोड़ने चल पड़े, हँसिया और कुदाल।।

जंगल छोटे पड़ गए, चले तेंदुए गांव।
शायद गौशाला बने, उनका अगला ठाँव।।

बाघ-तेंदुए मर रहे, कुछ तो है षड्यंत्र।
फिर शिकार की भूमिका, बना रहा है तंत्र।।

भेड़-बकरियां हो गए, दो कौड़ी के लोग।
उधर ख़ास-दरबार में, पकते छप्पन भोग।।

@ कुमार,  ०३.०१.२०२३


0

5. आनेवाले साल को .....

जुल्फ़ों आंखों शक्ल पर, पड़ी समय की मार।
हाथ पांव के रूठते, गिरी जिस्म सरकार।।१

शब्द निरक्षर हो गए, वाक्य खो चुके अर्थ।
ग्रंथालय के ग्रंथ सब, हुए आजकल व्यर्थ।।२

बोलो तो शातिर बनो, मौन रहो तो घाघ।
जीभ लपलपाकर हुए, वो जंगल में बाघ।।३

आंखों से विश्वास का, सूखा सारा नीर।
ठहरे आता साल अब, किस दरिया के तीर?।४

हाथ उठाये चल रहा, अपराधी सा वक़्त।
आनेवाले साल को, मिली सजाएं सख़्त।।५

@रा रा कुमार, ३१.१२.२२.
०००
4. सच के दावेदार

सारा क्रोध, विरोध सब, आंके गए भड़ास।
धुँधयाती कुंठा बची, शब्द-वीर के पास।।१

पट्टेवाले श्वान ही, भौंकें तो हैं शेर।
मुतिया, झबरू, कालिया, नहीं किसी की ख़ैर।। २

कहना एकाकी हुआ, सुनना भी एकांत।
सच के दावेदार सब, पड़े हुए हैं शांत।।३

सिर्फ़ इकाई रह गए, लश्कर के सरदार।
पानी पड़ते गल गयी, काग़ज़ की तलवार।।४

चोरों के बाज़ार में, हार जीत व्यापार।
काले धन से चल रही, धोकों की सरकार।।५

@रा रा कुमार, ३१.१२.२२, शनिवार,

3. पांच दोहे
0
सर्दी बढ़ते ही बढ़ी, वही गांवड़ी याद।
परछी पड़ा बिछावना, सौंधा पैरइ स्वाद।।१
~
गया गांव को छोड़कर, पढ़ा लिखा मनधीर।
महानगर की थी ख़बर, मुफ़्त बंट रही खीर।।२
~
गैल, बाग, बाड़ी चरे, चरे खेत या मेड़।
किसी निठल्ले सांढ़ को, नहीं लगाते एड़।। ३
~
अग्निवीर', 'ठोला', 'पिउन', 'स्वीपर', 'चौकीदार'।
'पोस्ट-ग्रेजुयट' मांगते, कुछ तो दो सरकार।।४
~
दल के दलदल में फँसे, बिगड़े हुए नवाब।
मत, दफ़्तर, पथ, घेरते, पाते चिकन-कबाब।।५
               ०००
@ रा. रा. कुमार, १८.१२.२२,

*
2. दस दोहे

चढ़ती चर्बी ढांपकर, चुप है चौकीदार।
मँहगे कपड़ों से मगर, झांके भ्रष्टाचार।।१

हँसना रोना छोड़कर, चिन्ता बैठी मौन।
कुण्ठाते अवसाद की, करे चिकित्सा कौन।।२

पीटा, छीना ले गए, बौने तक सामान।
चौड़ी छाती गा रही, अधोवस्त्र का गान।।३

गरबा से गुजरात के, दिल्ली है गुलज़ार।
चले अहमदाबाद से, भारत की सरकार।।४

अगर इलाहाबाद को, मिटा कट गए पाप।
नाम अहमदाबाद का, कब बदलेंगे आप?।५

वस्त्र बदलने से अगर, बदले मुख्य-चरित्र।
स्वयं संग परिवार के, बदलो चोले मित्र।।६

रंग, रूप, रस, गंध से, उपवन का है मान।
केसर और गुलाब में, फिर क्यों खिंची कृपान।।७

अपनी मां के साथ में, खिंचवाई तस्वीर।
बिल्किसबानो के लिए, नहीं हृदय में पीर।।८

सत्ता-लोलुप के लिए, दुर्घटनाएं मौज।
मरे ढोर पर आ जुड़ी, कुकुर चील की फौज।९

खिंची पछहत्तर वर्ष में, लोकतंत्र की खाल।
उसे पहन सौ वर्ष का, होगा अमरित-काल।।१०

@रा.रा.कुमार, १७.१२.२२
0
1. दस दोहे

दरवाज़े पर फेंककर, गयी सुबह अख़बार।
'जागो, वरना जाओगे, सब लंबे इस बार।।'१

तीन शाप देकर गये, काम, क्रोध वा लोभ।
'जा, जीवन भर भोगना, रोग, शोक, विक्षोभ।'।२

तीनों पर पत्थर पड़े, भाग्य, भरोसा, भात।
सुबह, दोपहर, शाम का, कच्चा चिट्ठा रात।।३

संबंधों की आड़ में, खड़े हुये हैं स्वार्थ।
केवल अपना लाभ ही, एकमात्र परमार्थ।।४

बड़बोले वक्ता बने, युगनायक अधिराज।
जोड़ तोड़ कर कर रहे, खुलकर सब पर राज।५

पूरब-पश्चिम लड़ रहे, उत्तर-दक्षिण क्रुद्ध।
अब विकास का रास्ता, रोज़ मिले अवरुद्ध।। ६

सफल परीक्षण हो गया, अब ब्रह्मास्त्र अजेय। 
अस्त्रों के आश्रित बनें, यही हमारा ध्येय।।७


देशी मुद्रा गिर गयी, मिली नई पहचान।
निर्यातों के नाम पर, बेचेंगे सम्मान।। ८

जीत जीत फिर जीत का, सघन चला अभियान।
हार हारकर हो रही, जनता लहू-लुहान।।९

हारे को हरिनाम है, जीते को यशगान।
भूख और ऐश्वर्य को, अर्थ-हीन व्याख्यान।।१०

@ रा रा कुमार, १६.१२.२२

Comments

Popular posts from this blog

तोता उड़ गया

और आखिर अपनी आदत के मुताबिक मेरे पड़ौसी का तोता उड़ गया। उसके उड़ जाने की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी। वह दिन भर खुले हुए दरवाजों के भीतर एक चाौखट पर बैठा रहता था। दोनों तरफ खुले हुए दरवाजे के बाहर जाने की उसने कभी कोशिश नहीं की। एक बार हाथों से जरूर उड़ा था। पड़ौसी की लड़की के हाथों में उसके नाखून गड़ गए थे। वह घबराई तो घबराहट में तोते ने उड़ान भर ली। वह उड़ान अनभ्यस्त थी। थोडी दूर पर ही खत्म हो गई। तोता स्वेच्छा से पकड़ में आ गया। तोते या पक्षी की उड़ान या तो घबराने पर होती है या बहुत खुश होने पर। जानवरों के पास दौड़ पड़ने का हुनर होता है , पक्षियों के पास उड़ने का। पशुओं के पिल्ले या शावक खुशियों में कुलांचे भरते हैं। आनंद में जोर से चीखते हैं और भारी दुख पड़ने पर भी चीखते हैं। पक्षी भी कूकते हैं या उड़ते हैं। इस बार भी तोता किसी बात से घबराया होगा। पड़ौसी की पत्नी शासकीय प्रवास पर है। एक कारण यह भी हो सकता है। हो सकता है घर में सबसे ज्यादा वह उन्हें ही चाहता रहा हो। जैसा कि प्रायः होता है कि स्त्री ही घरेलू मामलों में चाहत और लगाव का प्रतीक होती है। दूसरा बड़ा जगजाहिर कारण यह है कि लाख पिजरों के सुख के ब

काग के भाग बड़े सजनी

पितृपक्ष में रसखान रोते हुए मिले। सजनी ने पूछा -‘क्यों रोते हो हे कवि!’ कवि ने कहा:‘ सजनी पितृ पक्ष लग गया है। एक बेसहारा चैनल ने पितृ पक्ष में कौवे की सराहना करते हुए एक पद की पंक्ति गलत सलत उठायी है कि कागा के भाग बड़े, कृश्न के हाथ से रोटी ले गया।’ सजनी ने हंसकर कहा-‘ यह तो तुम्हारी ही कविता का अंश है। जरा तोड़मरोड़कर प्रस्तुत किया है बस। तुम्हें खुश होना चाहिए । तुम तो रो रहे हो।’ कवि ने एक हिचकी लेकर कहा-‘ रोने की ही बात है ,हे सजनी! तोड़मोड़कर पेश करते तो उतनी बुरी बात नहीं है। कहते हैं यह कविता सूरदास ने लिखी है। एक कवि को अपनी कविता दूसरे के नाम से लगी देखकर रोना नहीं आएगा ? इन दिनों बाबरी-रामभूमि की संवेदनशीलता चल रही है। तो क्या जानबूझकर रसखान को खान मानकर वल्लभी सूरदास का नाम लगा दिया है। मनसे की तर्ज पर..?’ खिलखिलाकर हंस पड़ी सजनी-‘ भारतीय राजनीति की मार मध्यकाल तक चली गई कविराज ?’ फिर उसने अपने आंचल से कवि रसखान की आंखों से आंसू पोंछे और ढांढस बंधाने लगी। दृष्य में अंतरंगता को बढ़ते देख मैं एक शरीफ आदमी की तरह आगे बढ़ गया। मेरे साथ रसखान का कौवा भी कांव कांव करता चला आया।

सूप बोले तो बोले छलनी भी..

सूप बुहारे, तौले, झाड़े चलनी झर-झर बोले। साहूकारों में आये तो चोर बहुत मुंह खोले। एक कहावत है, 'लोक-उक्ति' है (लोकोक्ति) - 'सूप बोले तो बोले, चलनी बोले जिसमें सौ छेद।' ऊपर की पंक्तियां इसी लोकोक्ति का भावानुवाद है। ऊपर की कविता बहुत साफ है और चोर के दृष्टांत से उसे और स्पष्ट कर दिया गया है। कविता कहती है कि सूप बोलता है क्योंकि वह झाड़-बुहार करता है। करता है तो बोलता है। चलनी तो जबरदस्ती मुंह खोलती है। कुछ ग्रहण करती तो नहीं जो भी सुना-समझा उसे झर-झर झार दिया ... खाली मुंह चल रहा है..झर-झर, झरर-झरर. बेमतलब मुंह चलाने के कारण ही उसका नाम चलनी पड़ा होगा। कुछ उसे छलनी कहते है.. शायद उसके इस व्यर्थ पाखंड के कारण, छल के कारण। काम में ऊपरी तौर पर दोनों में समानता है। सूप (सं - शूर्प) का काम है अनाज रहने देना और कचरा बाहर निकाल फेंकना। कुछ भारी कंकड़ पत्थर हों तो निकास की तरफ उन्हें खिसका देना ताकि कुशल-ग्रहणी उसे अपनी अनुभवी हथेलियों से सकेलकर साफ़ कर दे। चलनी उर्फ छलनी का पाखंड यह है कि वह अपने छेद के आकारानुसार कंकड़ भी निकाल दे और अगर उस आकार का अनाज हो तो उसे भी नि