नफ़रत और मुहब्बत का दिन : १४ फरवरी . मुहब्बत और नफ़रत में हमेशा जंग ज़ारी है. कई सदियों पे केवल एक दिन उल्फ़त का भारी है. सियासत जुल्म करती है मगर परिणाम क्या होता? सदा संघर्ष जीता, क्रूरता हर युग में हारी है. * @कुमार, १४ फरवरी २०२२, पुलगामा दिवस, वैलेंटाइन डे, पुलगामा दिवस नयी दिल्ली, 14 आतंकवादियों ने इस दिन को देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमले के लिए चुना। राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 39 जवान शहीद हो गये और कई गंभीर रूप से घायल हुए। 14 फरवरी वैलेंटाइंस डे तीसरी शताब्दी में रोम के एक क्रूर सम्राट ने प्रेम करने वालों पर जुल्म ढाए तो पादरी वैलेंटाइन ने सम्राट के आदेशों की अवहेलना कर प्रेम का संदेश दिया, लिहाजा उन्हें जेल में डाल दिया गया और 14 फरवरी 269 ईसवी को फांसी पर लटका दिया गया। प्रेम के लिए बलिदान देने वाले इस संत की याद में हर वर्ष 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने का चलन शुरू हुआ। हालांकि इस दिन को मनाने को लेकर कुछ ...