Skip to main content

बसन्तपंचमी : अंध-उर की काट








बसन्त पंचमी : अंधे हृदय के बन्धनों से मुक्ति की प्रार्थना 

बसंत पंचमी के सरस्वती पूजा में बदलने की कथा अद्भुत, अनोखी, अविश्वसनीय और रोमांचक है। किंवदंती है कि कालिदास अक्षरशत्रु और विद्यादास थे। पत्नी विद्योत्तमा, विदुषी और अक्षरमहिषी थी। बसंत ऋतु का प्रभाव पड़ा और विद्यादास विषयासक्त होकर पत्नी के पास पहुंचे तो पत्नी ने धिक्कार दिया। तिरस्कृत कालिदास 'कामातक्रोधसंजायते' के सूत्र के अनुसार क्रुद्ध, रुष्ट, अवसादग्रस्त होकर, पुरुषार्थ के नष्ट होने से जीवन को निरर्थक मानकर गंगा में डूबने चले। कुछ विद्वान कहते हैं कि पत्नी ने कहा कि विद्या प्राप्त करके ही मुंह दिखाना तो वे सीधे काली के पास ज्ञानार्जन हेतु चले गए।  काली स्वरूप सरस्वती ने उन्हें प्रेरणा, विद्या और वाणी दी और जीवन के रूपांतरण की बुद्धि दी। विद्यादास से कालीदास का पुनर्जन्म हुआ। सारा ध्यान उन्होंने विद्याध्ययन में लगा दिया। कालांतर में उज्जयिनी को एक कालजयी कवि मिला, जिसने भर्तृहरि और विक्रमादित्य की राजसभा को शोभित किया। रूपांतरण का यह दिन विक्रम संवत्सर की माघ शुक्ल पंचमी थी। इसलिए माघ शुक्ल पंचमी बसन्त ऋतु के नाम पर 'बसन्त पंचमी' तो हुई ही, कालिदास पर वाग्देवी सरस्वती की विशेष कृपा होने से यह 'सरस्वती पूजा' का दिन भी हुआ, कालिदास 'द्विज', उनको दूसरा जन्म मिला। कालिदास बाल्मीकि की तरह कवियों के कुलगुरु हैं, इसलिए कवियों के लिए यह विशेष महत्व का दिन है।

सरस्वती की आराधना में एक श्लोक आज भी प्रचलित है-
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृत्ता।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवै: सदा वन्दिता,
सा मां पातु सरस्वती भगवती नि:शेषजाड्यापहा।।
    
           अर्थात शान्ति और विनम्रता रूपी गोल चन्द्रमा के शीतल मणियों (मुक्ताओं) की धवल (श्वेत) माला वक्ष पर है, य्या यूँ कहें, उर शान्ति और प्रेम से भरा है, सादगी और सौम्यता के प्रतीक सफेद वस्त्र जिसके व्यक्तित्व को आवृत्त किये हुए है, संगीत जैसी सर्वधर्मप्रिय वीणा जिसके हाथों में है, श्वेत पदम् जैसा जिसका कोमल (अहंकार मुक्त) आसन है, जिस प्राकृत स्वरूप व्यक्तित्व का आदि, मध्य और अंत सदा वन्दित है, वह मातृ शक्ति सरस्वती (बुद्धि) मुझे सभी प्रकार की जड़ताओं से मुक्त कर निरन्तर सचेत बनाये रखे, बुद्धि और चेतना मुझमें भरी रहे, बहती रहे। तभी तो सरस्वती सार्थक होगी।  

        कालिदास से करीब डेढ़ हजार वर्ष बाद आधुनिक हिंदी साहित्य में, छायावाद युग में एक तेज़तर्रार कवि हुए- सूर्यकांत त्रिपाठी। बंगाल की मिष्ठी और संस्कृत की सुमधुर परम्परा के गायक कवि सूर्यकांत अपनी निराले व्यक्तित्व और  कृतित्व के कारण 'निराला' के रूप में जाने गए। उनका जन्म यद्यपि माघ की भीष्म एकादशी को हुआ था, किंतु कालिदास की भांति उन्होंने भी बसन्त पंचमी की 'वाग्देवी' सरस्वती को अपना जन्म समर्पित कर दिया। 1930 ईसवी से 'माघ शुक्ल एकादशी' नहीं वरन 'बसन्तपंचमी' को ही उनका जन्मदिन मानकर कवियों ने एक समय तक ख़ूब कवि समागम किया। स्वयं महाप्राण निराला ने अपने समय की कमियों की प्राप्तियों के लिये सरस्वती से यह संस्कृतनिष्ठ प्रार्थना की और वर मांगे वे आज प्रासंगिक हैं। इस मांगपत्र को अब इस दृष्टि से पढ़ें.  

वर दे, वीणावादिनि वर दे!
प्रिय स्वतंत्र-रव, अमृत-मंत्र नव
        भारत में भर दे!

काट अंध-उर के बंधन-स्तर
बहा जननि, ज्योतिर्मय निर्झर;
कलुष-भेद-तम हर प्रकाश भर
        जगमग जग कर दे!

नव गति, नव लय, ताल-छंद नव
नवल कंठ, नव जलद-मन्द्ररव;
नव नभ के नव विहग-वृंद को
        नव 'पर', नव स्वर दे!

        ००

 शब्दार्थ एवं भावार्थ : 

१. प्रिय स्वतंत्र-रव :  उन्नीसवीं शताब्दी के इन अंत में सुर्जकांत यानी सूर्यकांत का जन्म हुआ जब स्वतंत्रता की लड़ाई की आधी सदी बीत चली थी। कलकत्ता और पंजाब में साहित्यिक युद्ध ज़ोर पकड़ रहा था। बीसवीं शताब्दी के आरंभिक तीन दशक तक भारतेंदु की मशाल सूर्यकांत आदि ने संभाल ली थी। गुलामी की जंजीर तोड़ने और अपनी स्वातंत्र्य की आवाज़ बुलंद करने का ना केवल आह्वान किया जा रहा था बल्कि सैकड़ों रणबांकुरे आज़ादी की लड़ाई में कूद चुके थे। मनुष्य सहित सभी प्राणियों का मूल स्वर स्वतंत्रता है। स्वतंत्रता मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है का नारा भारत में गूंज रहा था। अतः जब वीणावादिनी से अनुरोध कर रहा है वर देने का तो कवि ने पहली मांग इसी 'प्रिय स्वतंत्र-रव' स्वतंत्रता की प्रिय आवाज़ की ।      

२. अमृत-मंत्र नव : अगर एक बार मनुष्य के अंदर से आवाज़ आयी स्वतंत्रता की तो वह अमृत की भांति नित्य जीवन दायिनी होगी। यही नव अमृत कालिदास ने भी चखा और अमृत काव्य का सृजन करने लगे। यही अमृत विद्योत्तमा की तरह रत्नावली ने तुलसीदास को पिलाया और लोकभाषा क़् महाकाव्य भारत की मध्यकालीन गुलाम जनता को मिला। दोनों अमृत तिरस्कार की तरह कड़वे थे। यहीं से यह नया अमृत-मंत्र मिलता है कि जीवन की कटुता से ही कालजयी संकल्प निकलते है, जो व्यक्ति को रूपांतरित करते हैं। 

३. अंध-उर के बंधन-स्तर : समय, परिस्थितियों और विसंगतियो की दीवारें हृदय में अनेक प्रकार के अंधेरे उत्पन्न कर देते हैं। मनुष्य को कुछ सूझता नहीं। कालिदास और तुलसीदास की परंपराओं से ही सूर्यकांत निराला ने सीख था कि ऐसी अवस्था में सकारात्मक–मति केवल एक फेर सकती है, वह है सरस्वती। वे उर के अंधेपन के समस्त स्तरों को काट देने की याचना करते हैं।   

४. ज्योतिर्मय निर्झर : अंधेपन का इलाज उजाला ही हो सकता है। ज्ञान, समझदारी, तार्किकता, अपने को पहचानने की क्षमता का व8कस ही वह आलोक है जो अपने सम्राट की अंधभक्ति से मुक्तकर स्वतंत्र व्यक्तित्व विकास का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। इसलिए वाग्देवी वह ज्योतिर्मय निर्झर बहाएं। 

५. कलुष-भेद-तम हर : कलुषता की कालिमा ही भेद का अंधेरा फैलाती है। इसलिए आलोक की जननी से कवि कलुष भेद के अंधेरे को मिटाने का अनुरोध करते हैं। और आग्रह करते हैं कि ६. प्रकाश भर।  

७. नव गति/लय/ताल-छंद/कंठ/जलद-मन्द्ररव/नभ/विहग-वृंद/नव पर नव स्वर : जब यह प्रकाश भरेगा तब नई गति आएगी,  जिंदगी नई लय प्राप्त करेगी, ऊर्जा नए ताल पर उछाल भरेगी, नए  छंद, नई पद्धतियां, नई प्रणालियां मिलेंगी, नया विधान जीवन को प्राप्त होगा, कंठ जो पीड़ा से, दमन से, विवशता से, लाचारी से रुद्ध हो गया था वह नई दमदारी के साथ स्वतंत्रता के गीत गायेगा। आशा, विश्वास, संकल्प के नए किंतु मंथर, विवेकवान मेघ मधुर ध्वनि के साथ विचरण करेंगे, वे भी अपना नया आकाश गढ़ेंगे और हम भी नए लक्ष्य रूपी आकाशों की योजनाएं बनाएंगे, हम जो वास्तव में काल के, समय के विस्तृत नभ पर उड़नेवाले पक्षी ही तो हैं, प्राकृतिक पक्षियों की भांति हमें भी नए नए पर (पंखे) और नई चह-चह-आहट, चहकार मिलेगी। एक कवि जो शब्दों के शस्त्रों से अज्ञान के विरुद्ध लड़ता है, वह इससे सुंदर याचना, प्रार्थना कर ही नहीं सकता। 

अंततः आज के स्वाधीनता दिवस पर, इन दो महाकवियों सहित वाग्देवी सरस्वती से हम भी यही प्रार्थना करें कि कल्मष, स्वार्थ, लोभ, अवसरवादिता, अज्ञान, मतिभ्रम, आदि के कारण जो आंतरिक अंधापन हमारे भारतवासियों में दिखाई दे रहा है, वह दूर हो। एक नया उजाला इस गणतंत्र में फैले, हमारा प्रजातन्त्र ज़िंदा रहे, सुरक्षित रहे, अक्षुण्ण रहे। आमीन! तथास्तु!!

००

@ रा.रामकुमार

२६ जनवरी २०२३, गणतंत्र दिवस, 

Comments

Popular posts from this blog

काग के भाग बड़े सजनी

पितृपक्ष में रसखान रोते हुए मिले। सजनी ने पूछा -‘क्यों रोते हो हे कवि!’ कवि ने कहा:‘ सजनी पितृ पक्ष लग गया है। एक बेसहारा चैनल ने पितृ पक्ष में कौवे की सराहना करते हुए एक पद की पंक्ति गलत सलत उठायी है कि कागा के भाग बड़े, कृश्न के हाथ से रोटी ले गया।’ सजनी ने हंसकर कहा-‘ यह तो तुम्हारी ही कविता का अंश है। जरा तोड़मरोड़कर प्रस्तुत किया है बस। तुम्हें खुश होना चाहिए । तुम तो रो रहे हो।’ कवि ने एक हिचकी लेकर कहा-‘ रोने की ही बात है ,हे सजनी! तोड़मोड़कर पेश करते तो उतनी बुरी बात नहीं है। कहते हैं यह कविता सूरदास ने लिखी है। एक कवि को अपनी कविता दूसरे के नाम से लगी देखकर रोना नहीं आएगा ? इन दिनों बाबरी-रामभूमि की संवेदनशीलता चल रही है। तो क्या जानबूझकर रसखान को खान मानकर वल्लभी सूरदास का नाम लगा दिया है। मनसे की तर्ज पर..?’ खिलखिलाकर हंस पड़ी सजनी-‘ भारतीय राजनीति की मार मध्यकाल तक चली गई कविराज ?’ फिर उसने अपने आंचल से कवि रसखान की आंखों से आंसू पोंछे और ढांढस बंधाने लगी। दृष्य में अंतरंगता को बढ़ते देख मैं एक शरीफ आदमी की तरह आगे बढ़ गया। मेरे साथ रसखान का कौवा भी कांव कांव करता चला आया।...

मार्बल सिटी का माडर्न हॉस्पीटल

उर्फ मरना तो है ही एक दिन इन दिनों चिकित्सा से बड़ा मुनाफे़ का उद्योग कोई दूसरा भी हो सकता है, इस समय मैं याद नहीं कर पा रहा हूं। नहीं जानता यह कहना ठीक नहीं। शिक्षा भी आज बहुत बड़ा व्यवसाय है। बिजली, जमीन, शराब, बिग-बाजार आदि भी बड़े व्यवसाय के रूप में स्थापित हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य आदमी की सबसे बड़ी कमजोरियां हैं, इसलिए इनका दोहन भी उतना ही ताकतवर है। हमें जिन्दगी में यह सीखने मिलता है कि बलशाली को दबाने में हम शक्ति या बल का प्रयोग करना निरर्थक समझते हैं, इसलिए नहीं लगाते। दुर्बल को सताने में मज़ा आता है और आत्मबल प्राप्त होता है, इसलिए आत्मतुष्टि के लिए हम पूरी ताकत लगाकर पूरा आनंद प्राप्त करते हैं। मां बाप बच्चों के भविष्य के लिए सबसे मंहगे शैक्षणिक व्यावसायिक केन्द्र में जाते हैं। इसी प्रकार बीमार व्यक्ति को लेकर शुभचिन्तक महंगे चिकित्सालय में जाते हैं ताकि जीवन के मामले में कोई रिस्क न रहे। इसके लिए वे कोई भी कीमत चुकाना चाहते हैं और उनकी इसी कमजोरी को विनम्रता पूर्वक स्वीकार करके चिकित्सा व्यवसायी बड़ी से बड़ी कीमत लेकर उनके लिए चिकित्सा को संतोषजनक बना देते हैं। माडर्न ...

चूहों की प्रयोगशाला

( चींचीं चूहे से रेटसन जैरी तक ) मेरे प्रिय बालसखा , बचपन के दोस्त , चींचीं ! कैसे हो ? तुम तो खैर हमेशा मज़े में रहते हो। तुम्हें मैंने कभी उदास ,हताश और निराश नहीं देखा। जो तुमने ठान लिया वो तुम करके ही दम लेते हो। दम भी कहां लेते हों। एक काम खतम तो दूसरा शुरू कर देते हो। करते ही रहते हो। चाहे दीवार की सेंध हो ,चाहे कपड़ों का कुतरना हो , बाथरूम से साबुन लेकर भागना हो। साबुन चाहे स्त्री की हो या पुरुष की, तुमको चुराने में एक सा मज़ा आता है। सलवार भी तुम उतने ही प्यार से कुतरते हो , जितनी मुहब्बत से पतलून काटते हो। तुम एक सच्चे साम्यवादी हो। साम्यवादी से मेरा मतलब समतावादी है, ममतावादी है। यार, इधर राजनीति ने शब्दों को नई नई टोपियां पहना दी हैं तो ज़रा सावधान रहना पड़ता है। टोपी से याद आया। बचपन में मेरे लिए तीन शर्ट अलग अलग कलर की आई थीं। तब तो तुम कुछ पहनते नहीं थे। इसलिए तुम बिल से मुझे टुकुर टुकुर ताकते रहे। मैं हंस हंस कर अपनी शर्ट पहनकर आइने के सामने आगे पीछे का मुआइना करता रहा। ‘आइने के सामने मुआइना’ , अच्छी तुकबंदी है न! तुम्हें याद है ,तुम्हारी एक तुकबंद कविता किताबों में छप...