Skip to main content

आस्था और अर्थतंत्र का बीजगणित : लोचदऊँ

आस्था और अर्थतंत्र का बीजगणित: लोचदऊँ

''लॉक डाउन' में अर्थव्यवस्था चरमरा गई है', ऐसे हृदय विदारक समाचार मिलते रहते थे। चारों ओर उत्पादन और व्यापार के द्वार पर सन्नाटा छाया हुआ था। अर्थोपार्जन के हर माध्यम पर ताले पड़ गए थे। निर्माण की मजदूर इकाइयां उजड़े हुए घरों में लौटकर दम तोड़ रही थीं।  देश महामारी और प्राकृतिक आपदाओं के टिड्डी दलों से घिर चुका था। केवल मुसीबतों की चर्चा ही ज़ोर-ज़ोर से बात कर रही थी बाक़ी सारी बातें सहमी और घिघियायी हुई थीं। कानाफूसी होने लगी थी कि ग़रीब देश और कितना ग़रीब हो जाएगा। अब पुलिस और सेना का क्या होगा? सरकारी अधिकारी और मंत्रियों का क्या होगा? पूंजीपतियों और उद्योगपतियों का क्या होगा? बैंक में करोड़ों मध्यम वर्गी साधारण लोगों का जो पैसा जमा है उसका क्या होगा? क्या जान और माल देश की अस्मिता को बचाने के लिए राजसात हो जाएगा? तरह तरह की चिंताओं से चिंतनशील प्राणियों का स्वास्थ्य खराब हो रहा था। इम्मुनिटी क्षीण हो रही थी और कमज़ोर होती दीवारों को तोड़कर कोविड शरीरों में प्रवेश कर रहा था। मृतदेहें आंकड़ें बना रहीं थीं। 

धीरे-धीरे दस महीने बीते। नया साल आया। भयावह रूप से बढ़ी बेरोजगारी और उद्योग व्यापार की मंदी के साथ साथ चीन और पाकिस्तान से लड़ते हुए देश ने राजनीतिक और कूटनीतिक तौर पर लगातार विश्व में अपने ध्वज फहराये। श्री नगर, कश्मीर और लद्दाख का रूपांतरण हुआ, धाराएं बदलीं और धाराओं ने ऋषि-गंगा और धौली-गंगा में विकास की जड़ें उखाड़ फेंकीं। जैसे व्यापारवाद के चलते केदारनाथ को अनाथ बना बैठी आस्था की अंधी धारा।

लॉकडाउन के चलते जिस स्तर पर राम-मंदिर का शिलान्यास देश के प्रधान श्रीमंत ने किया उससे देश अंदर से कितना धनवान है, इसका अहसास हुआ।

धार्मिक आयोजन और धर्म के नाम पर किसी संगठन के लिए जब सदस्यता और सहयोग के बहाने धन एकत्र होता है। जब आस्था के मठों से ट्रकों पर धन इधर और उधर होता है, खुले आम काला धन सफेद होता है तब पता चलता है, हम कितने धनी हैं। सोने की चिड़िया कहाने के दिन गए, अब तो सोने के बाज कहाने के दिन हैं।  स्वर्ण नगर और स्वर्ण राष्ट्र, सोने के पहाड़ों, मंदिरों और गुप्त-गर्भों के दिन है। भारत ने भी अपने पौराणिक कुबेर को सिद्ध कर लिया और कामधेनु को संसद में बांध लिया है।

हमारे मोहल्ले में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। मंडप में, अर्थदान और श्रमदान के साथ-साथ खानदान की बहार है। लोग देखते ही देखते सब धार्मिक और अस्थावान हो गए। सेवाभाव और मिलनसारिता उनमें आ गयी। गर्दनों ने मुंह फेरना और आंखें चुराना छोड़कर होंठों पर मुस्कान सजा ली। जिन मुंह से पीठ पीछे न सुनने योग्य गाली निकलती है उनसे सम्मानसूचक शब्द निकलने लगे। सप्ताह भर की तो बात है। 365 में से 7 दिन कट गए तो  358 अभी अपने हैं।  365 क्या हम तो 370 काट कर आये हैं। सब कुछ काट के रख देंगे। 

'बोल वृंदावन बिहारीलाल की जय।' बोलते हुए वृंदावन से जो टीम आयी है वह चार पांच लाख के शुल्क पर आई है। रोज़ का खानपान, दान दक्षिणा, पूजा शुल्क और वस्त्र अलग। गो-दान और वृंदावन आश्रम के लिए भंडारा और निराश्रित वृध्द ब्राह्मणों के भरण पोषण के लिए बीस हज़ार, तीस हज़ार देनेवाले दिल खोलकर आगे आ रहे हैं। आसपास श्रवण पुण्य के लिए जो आमंत्रण भेजे जा रहे हैं, उनसे भी गोदान और आश्रम सेवा के नाम पर दान-दक्षिणा का आग्रह किया जा रहा है। आश्चर्य है, जहां लोग साफ़-सफ़ाई, बिजली और पानी के लिए दो-सौ पांच-सौ  वसूलने के लिए गाली-गलौज करते हैं, वे लोग  पता नहीं किस भावना के इंद्रजाल में फंसे बीस-पच्चीस हज़ार वृंदावन के नाम पर दान दे रहे हैं। आश्रम तो हजारों हैं वृंदावन में और हर आश्रम में जनता के अर्थदान पर लाखों निराश्रित लोग जीवन यापन कर रहे हैं। अर्थात देश आत्म-निर्भर है। आयकर से बचाकर रखा गया धन आश्रम में काम आ रहा है। देश के ख़जाने में तो आम आदमी कर के नामपर दे ही रहा है। देश चल ही रहा है मजे से। फिर भी फटेहाल और गन्दी आबादियां कम नहीं हो रही, भिखारियों की संख्या कम नहीं हो रही। इससे देश गरीब दिखाई दे रहा है। अगर सबको आश्रमों में जगह मिल जाये तो देश की समृद्धि सड़कों में दिखाई देने लग जाये। 

दीन हीनों और निराश्रितों की देखभाल करनेवाले आश्रमो के अतिरिक्त भंडारा करनेवाले मंदिर भी हमारे राष्ट्र के गौरव हैं। अभी एक परिचित से बात हुई। उसने बताया कि मंदिर-निर्माण के लिए देश भर से इतना पैसा आ रहा है, जिसकी गिनती नहीं। डॉक्टरों, इंजीनियरों, व्यापारियों, अधिकारियों के नाम ऊपर से आ रहे हैं कि किस से कितने लाख लिए जाएं। पूरे देश से कितना जाएगा। निस्संदेह विश्व का अनूठा मंदिर बनेगा। आस्था के मंदिर चाहे जो सम्प्रदाय बनाये, ऐसे ही भव्य बनाता है। 

हमारे मोहल्ले में सभी वर्ग और संप्रदाय के लोग मुक्त-हस्त दान दे रहे हैं। सबके मठ बने रहें। सब धर्म-निरपेक्ष होकर सेवा कर रहे हैं। धर्म निरपेक्षता का विरोध तो ऊपरी है। देश में आस्था का भविष्य सुंदर है।
आज घोषणा हुई है कि एक सम्प्रदाय दूध वितरित करेगा। बसंत पंचमी कल है, आज चौथ का दूध इसलिए बंटेगा ताकि लोग बसन्त-पंचमी को नाग-पंचमी न समझ लें। अतः बसन्त की चौथ का दूध पीने आप सादर आमंत्रित हैं।

@कुमार
५.०२.२०२१. 

नोट : ऊपर लॉक डाउन लिखने से लोचदऊँ छप गया। नोंच देने के अर्थ में यह शब्द बुंदेली क्षेत्रों में प्रयुक्त होता है जो कीबोर्ड के कारण संयोग से ऐसा हो गया। 

Comments

Popular posts from this blog

काग के भाग बड़े सजनी

पितृपक्ष में रसखान रोते हुए मिले। सजनी ने पूछा -‘क्यों रोते हो हे कवि!’ कवि ने कहा:‘ सजनी पितृ पक्ष लग गया है। एक बेसहारा चैनल ने पितृ पक्ष में कौवे की सराहना करते हुए एक पद की पंक्ति गलत सलत उठायी है कि कागा के भाग बड़े, कृश्न के हाथ से रोटी ले गया।’ सजनी ने हंसकर कहा-‘ यह तो तुम्हारी ही कविता का अंश है। जरा तोड़मरोड़कर प्रस्तुत किया है बस। तुम्हें खुश होना चाहिए । तुम तो रो रहे हो।’ कवि ने एक हिचकी लेकर कहा-‘ रोने की ही बात है ,हे सजनी! तोड़मोड़कर पेश करते तो उतनी बुरी बात नहीं है। कहते हैं यह कविता सूरदास ने लिखी है। एक कवि को अपनी कविता दूसरे के नाम से लगी देखकर रोना नहीं आएगा ? इन दिनों बाबरी-रामभूमि की संवेदनशीलता चल रही है। तो क्या जानबूझकर रसखान को खान मानकर वल्लभी सूरदास का नाम लगा दिया है। मनसे की तर्ज पर..?’ खिलखिलाकर हंस पड़ी सजनी-‘ भारतीय राजनीति की मार मध्यकाल तक चली गई कविराज ?’ फिर उसने अपने आंचल से कवि रसखान की आंखों से आंसू पोंछे और ढांढस बंधाने लगी। दृष्य में अंतरंगता को बढ़ते देख मैं एक शरीफ आदमी की तरह आगे बढ़ गया। मेरे साथ रसखान का कौवा भी कांव कांव करता चला आया।...

मार्बल सिटी का माडर्न हॉस्पीटल

उर्फ मरना तो है ही एक दिन इन दिनों चिकित्सा से बड़ा मुनाफे़ का उद्योग कोई दूसरा भी हो सकता है, इस समय मैं याद नहीं कर पा रहा हूं। नहीं जानता यह कहना ठीक नहीं। शिक्षा भी आज बहुत बड़ा व्यवसाय है। बिजली, जमीन, शराब, बिग-बाजार आदि भी बड़े व्यवसाय के रूप में स्थापित हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य आदमी की सबसे बड़ी कमजोरियां हैं, इसलिए इनका दोहन भी उतना ही ताकतवर है। हमें जिन्दगी में यह सीखने मिलता है कि बलशाली को दबाने में हम शक्ति या बल का प्रयोग करना निरर्थक समझते हैं, इसलिए नहीं लगाते। दुर्बल को सताने में मज़ा आता है और आत्मबल प्राप्त होता है, इसलिए आत्मतुष्टि के लिए हम पूरी ताकत लगाकर पूरा आनंद प्राप्त करते हैं। मां बाप बच्चों के भविष्य के लिए सबसे मंहगे शैक्षणिक व्यावसायिक केन्द्र में जाते हैं। इसी प्रकार बीमार व्यक्ति को लेकर शुभचिन्तक महंगे चिकित्सालय में जाते हैं ताकि जीवन के मामले में कोई रिस्क न रहे। इसके लिए वे कोई भी कीमत चुकाना चाहते हैं और उनकी इसी कमजोरी को विनम्रता पूर्वक स्वीकार करके चिकित्सा व्यवसायी बड़ी से बड़ी कीमत लेकर उनके लिए चिकित्सा को संतोषजनक बना देते हैं। माडर्न ...

चूहों की प्रयोगशाला

( चींचीं चूहे से रेटसन जैरी तक ) मेरे प्रिय बालसखा , बचपन के दोस्त , चींचीं ! कैसे हो ? तुम तो खैर हमेशा मज़े में रहते हो। तुम्हें मैंने कभी उदास ,हताश और निराश नहीं देखा। जो तुमने ठान लिया वो तुम करके ही दम लेते हो। दम भी कहां लेते हों। एक काम खतम तो दूसरा शुरू कर देते हो। करते ही रहते हो। चाहे दीवार की सेंध हो ,चाहे कपड़ों का कुतरना हो , बाथरूम से साबुन लेकर भागना हो। साबुन चाहे स्त्री की हो या पुरुष की, तुमको चुराने में एक सा मज़ा आता है। सलवार भी तुम उतने ही प्यार से कुतरते हो , जितनी मुहब्बत से पतलून काटते हो। तुम एक सच्चे साम्यवादी हो। साम्यवादी से मेरा मतलब समतावादी है, ममतावादी है। यार, इधर राजनीति ने शब्दों को नई नई टोपियां पहना दी हैं तो ज़रा सावधान रहना पड़ता है। टोपी से याद आया। बचपन में मेरे लिए तीन शर्ट अलग अलग कलर की आई थीं। तब तो तुम कुछ पहनते नहीं थे। इसलिए तुम बिल से मुझे टुकुर टुकुर ताकते रहे। मैं हंस हंस कर अपनी शर्ट पहनकर आइने के सामने आगे पीछे का मुआइना करता रहा। ‘आइने के सामने मुआइना’ , अच्छी तुकबंदी है न! तुम्हें याद है ,तुम्हारी एक तुकबंद कविता किताबों में छप...