म. प्र. विज्ञान सभा और विज्ञान का वर्तमान मण्डला, 25 दिसम्बर 2025। म. प्र. विज्ञान सभा की मण्डला इकाई का दिवसीय विचार गोष्ठी आयोजित की गई। नमर्दा तट पर गोंडी ट्रस्ट द्वारा संचालित भवन में प्रसिद्ध लेखक स्व. रामभरोस अग्रवाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साक्षरता अभियान के तात्कालीन जिला सचिव एवं सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. रामकुमार रामार्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती शील अमृत रामार्य की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की। भोपाल विज्ञान सभा के सचिव सुभाष शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित हुए। मण्डला के विज्ञान सभा सचिव राजाराम मरावी के संयोजन में प्रसिद्ध गीतकार श्याम बैरागी ने कार्यक्रम का संचालन किया।