अदभुत पैदाइशें 1. #आत्ममुग्ध_नार्सिसस (स्रोत-प्रशांत द्विवेदी, सौजन्य- सत्यदेव पुरोहित) O भारत अकेला देश नहीं है जहां नदी और पुरुष से पुत्र पैदा होने की कहानी रची गई। ग्रीक माइथॉलजी में भी एक कथा के अनुसार नदियों के देवता (भारतीय वरुण)#सेफिसस और अप्सरा #लिरिओपे (भारतीय उर्वशी) से जो पुत्र पैदा हुआ, वह अत्यंत सुंदर, बहादुर, बलिष्ट और अ-दमनीय योद्धा बना। उसकी सुंदरता जो देखता उसका दीवाना हो जाता। लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता से वह घमंडी हो गया। बहुसंख्यक लोग उसके प्रेम में पड़ते गए और वह सबको धिक्कारता और दुत्कारता गया। उसने किसी के भी प्रेम, विश्वास, आकांक्षा, मांग, प्रणय आदि का सम्मान या सत्कार नहीं किया। एक दिन वह जंगल में शिकार खेलने गया और उसे प्यास लगी तो तालाब में पानी पीने गया। वहाँ उसने पानी में अपनी परछाई देखी और उसे खुद से प्रेम हो गया। कथा के अनुसार वह अपने ही मनमोहक रूप में आत्ममुग्ध हो गया और आत्मरति का शिकार हो गया। चारों ओर उसे अपने ही होने की भूख और प्यास रहने लगी और वह दूसरों की उपस्...