Skip to main content

बंजारे दिन

बंजारे दिन....

बंजारे दिन घूम घूम औज़ार बनाते हैं।
गांवों के फुटपाथों पर भट्टी दहकाते हैं। 

बचपन को इस्पाती घोड़े, लकड़फोड़ कुल्हाड़ी।
चिमटा, कलछी, चाकू, हंसिया, मांगे आंगन-बाड़ी।
तवा बनाते हैं, कैंची में धार लगाते हैं ।
           बंजारे दिन....

शाम नशीली, सुबह सुहानी, उनके डेरे आती ।
छौंकी हुई रात गुदड़ी भर सपने घेरे लाती।
भोर-पंखेरू उन्हें राग-मल्हार सुनाते हैं ।
             बंजारे दिन....

सड़कें, रौनक, महल, मंडियां, साख तुम्हारी हैं।
वे चल दिए बुझाकर चूल्हे, राख तुम्हारी है।
वे कब किसकी धरती पर अधिकार जताते हैं?
                बंजारे दिन....

@ कुमार, 260502009.


Comments

Unknown said…
na keval sahityik star par, na keval saanskritik star par aur na keval raashtreeya star par......balki MAANVEEYA STAR PAR AUR AATMIK STAR PAR BHI UMDA RACHNA...
hardik badhaiyan
Dr.R.Ramkumar said…
प्रिय भाई अलबेला जी,
आप जिस आतमीयता और निरंतरता के साथ मुझे पढ़ रहे हैं और अपने कमेंट्स दे रहे है वह रोमांचक है और प्रेरणास्प्रद भी । विधताआंे के साथ असपकी अपनी समर्थ अभिव्यक्तियां विविध माध्यमों से मनोरंजन और विचार संप्रेषित कर रही हैं । आपके हास्य व्यंग्य की सहज शैलियां न केवल गुदगुदाती है वरन प्रतिक्रिया के लिए मीठी चिकौटियां भी काटती हैं।
बहुत बार आपके साइट पर जाकर बाक्स में संदेश भेजना चाहा पर सफल नहीं हुआ तो अपने ही साइट से संदेश दे रहा हूं ।
आपका बहुत आभार कि आपने मुझे पढ़ा और सराहा।
आपका
डाॅ. रा. रामकुमार ,
क्बीर वीथिका ,सिवनी रोड ,नैनपुर
http://dr.ramkumarramarya.blogspot/
Anonymous said…
उफ़..
यह गीत...कैसे बताऊं इसने बहुत दिनों बाद जैसे आत्मा को झकझोर दिया है...
हाथ पोस्टर बनाने को मचल रहे है..ऐसा लगता है कि क्या करूं और यह गीत श्रम के हरावल दस्तों तक तुरंत पहुंच जाए...

पहली बार बधाई बगैरा कहने की जरूरत महसूस ही नहीं हो रही...अभिभूत हूं.
Dr.R.Ramkumar said…
vah bhai ....
aaur apse chata bhi kya tha.....dil tak hi to ana chata tha....
ab main bechain hoo ki kab apka poster dekhoon ..
idhar net kharab hi rahta hai..poori district
pareshan hai...isliye e mail par khabar kar den.
ab aapka bhi kya kahoon ...
atmeeyta ke sath
Dr. R. Ramarya.

Popular posts from this blog

काग के भाग बड़े सजनी

पितृपक्ष में रसखान रोते हुए मिले। सजनी ने पूछा -‘क्यों रोते हो हे कवि!’ कवि ने कहा:‘ सजनी पितृ पक्ष लग गया है। एक बेसहारा चैनल ने पितृ पक्ष में कौवे की सराहना करते हुए एक पद की पंक्ति गलत सलत उठायी है कि कागा के भाग बड़े, कृश्न के हाथ से रोटी ले गया।’ सजनी ने हंसकर कहा-‘ यह तो तुम्हारी ही कविता का अंश है। जरा तोड़मरोड़कर प्रस्तुत किया है बस। तुम्हें खुश होना चाहिए । तुम तो रो रहे हो।’ कवि ने एक हिचकी लेकर कहा-‘ रोने की ही बात है ,हे सजनी! तोड़मोड़कर पेश करते तो उतनी बुरी बात नहीं है। कहते हैं यह कविता सूरदास ने लिखी है। एक कवि को अपनी कविता दूसरे के नाम से लगी देखकर रोना नहीं आएगा ? इन दिनों बाबरी-रामभूमि की संवेदनशीलता चल रही है। तो क्या जानबूझकर रसखान को खान मानकर वल्लभी सूरदास का नाम लगा दिया है। मनसे की तर्ज पर..?’ खिलखिलाकर हंस पड़ी सजनी-‘ भारतीय राजनीति की मार मध्यकाल तक चली गई कविराज ?’ फिर उसने अपने आंचल से कवि रसखान की आंखों से आंसू पोंछे और ढांढस बंधाने लगी। दृष्य में अंतरंगता को बढ़ते देख मैं एक शरीफ आदमी की तरह आगे बढ़ गया। मेरे साथ रसखान का कौवा भी कांव कांव करता चला आया।...

मार्बल सिटी का माडर्न हॉस्पीटल

उर्फ मरना तो है ही एक दिन इन दिनों चिकित्सा से बड़ा मुनाफे़ का उद्योग कोई दूसरा भी हो सकता है, इस समय मैं याद नहीं कर पा रहा हूं। नहीं जानता यह कहना ठीक नहीं। शिक्षा भी आज बहुत बड़ा व्यवसाय है। बिजली, जमीन, शराब, बिग-बाजार आदि भी बड़े व्यवसाय के रूप में स्थापित हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य आदमी की सबसे बड़ी कमजोरियां हैं, इसलिए इनका दोहन भी उतना ही ताकतवर है। हमें जिन्दगी में यह सीखने मिलता है कि बलशाली को दबाने में हम शक्ति या बल का प्रयोग करना निरर्थक समझते हैं, इसलिए नहीं लगाते। दुर्बल को सताने में मज़ा आता है और आत्मबल प्राप्त होता है, इसलिए आत्मतुष्टि के लिए हम पूरी ताकत लगाकर पूरा आनंद प्राप्त करते हैं। मां बाप बच्चों के भविष्य के लिए सबसे मंहगे शैक्षणिक व्यावसायिक केन्द्र में जाते हैं। इसी प्रकार बीमार व्यक्ति को लेकर शुभचिन्तक महंगे चिकित्सालय में जाते हैं ताकि जीवन के मामले में कोई रिस्क न रहे। इसके लिए वे कोई भी कीमत चुकाना चाहते हैं और उनकी इसी कमजोरी को विनम्रता पूर्वक स्वीकार करके चिकित्सा व्यवसायी बड़ी से बड़ी कीमत लेकर उनके लिए चिकित्सा को संतोषजनक बना देते हैं। माडर्न ...

चूहों की प्रयोगशाला

( चींचीं चूहे से रेटसन जैरी तक ) मेरे प्रिय बालसखा , बचपन के दोस्त , चींचीं ! कैसे हो ? तुम तो खैर हमेशा मज़े में रहते हो। तुम्हें मैंने कभी उदास ,हताश और निराश नहीं देखा। जो तुमने ठान लिया वो तुम करके ही दम लेते हो। दम भी कहां लेते हों। एक काम खतम तो दूसरा शुरू कर देते हो। करते ही रहते हो। चाहे दीवार की सेंध हो ,चाहे कपड़ों का कुतरना हो , बाथरूम से साबुन लेकर भागना हो। साबुन चाहे स्त्री की हो या पुरुष की, तुमको चुराने में एक सा मज़ा आता है। सलवार भी तुम उतने ही प्यार से कुतरते हो , जितनी मुहब्बत से पतलून काटते हो। तुम एक सच्चे साम्यवादी हो। साम्यवादी से मेरा मतलब समतावादी है, ममतावादी है। यार, इधर राजनीति ने शब्दों को नई नई टोपियां पहना दी हैं तो ज़रा सावधान रहना पड़ता है। टोपी से याद आया। बचपन में मेरे लिए तीन शर्ट अलग अलग कलर की आई थीं। तब तो तुम कुछ पहनते नहीं थे। इसलिए तुम बिल से मुझे टुकुर टुकुर ताकते रहे। मैं हंस हंस कर अपनी शर्ट पहनकर आइने के सामने आगे पीछे का मुआइना करता रहा। ‘आइने के सामने मुआइना’ , अच्छी तुकबंदी है न! तुम्हें याद है ,तुम्हारी एक तुकबंद कविता किताबों में छप...